हरिद्वार। बीते रविवार की रात एटीएम उखाड़ रहे एक युवक को हैदराबाद से आई एक फोन कॉल के बाद पुलिस ने धर दबोचा। दरअसल एटीएम उखाड़ने का प्रयास करने पर हूटर बजने लगा और इसका अलर्ट सीधे आंध्र प्रदेश में हैदराबाद स्थित हेड क्वार्टर को मिला। वहां से हरिद्वार पुलिस कंट्रोल रूम को तत्काल सूचना दी गई। जिसके बाद रानीपुर कोतवाल कुंदन सिंह राणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने युवक को मौके पर ही पकड़ लिया। पड़ताल में सिडकुल क्षेत्र निकलने पर युवक को सिडकुल थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया।
पुलिस के मुताबिक रविवार देर रात पुलिस कंट्रोल रूम पर हैदराबाद से एक कॉल आई। जिसमें बताया गया कि सलेमपुर क्षेत्र में उनके बैंक के एटीएम को उखाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। सूचना मिलने पर रानीपुर कोतवाल कुंदन सिंह राणा तत्काल टीम लेकर सलेमपुर की तरफ दौड़ पड़े। पुलिस की चुस्ती फुर्ती का नतीजा यह रहा कि एटीएम उखाड़ने वाला युवक मौके से ही दबोच लिया गया। घटना क्षेत्र सिडकुल थाना क्षेत्र का निकला। जिस पर युवक को सिडकुल पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
Tags HARIDWAR HYDERABAD UTTARAKHAND POLICE
Check Also
कोल्ड्रिफ कफ सिरप मौत केस में एमपी पुलिस का बड़ा एक्शन, श्रीसन कंपनी का मालिक गिरफ्तार
चेन्नई। पूरे देश में ‘जहरीली’ कफ सिरप पीने से करीब 20 बच्चों की मौत का …
Hindi News India