Wednesday , November 19 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड : हादसे का शिकार हुए पुलिसकर्मी के परिजनों को सौंपा 50 लाख का चेक

उत्तराखंड : हादसे का शिकार हुए पुलिसकर्मी के परिजनों को सौंपा 50 लाख का चेक

देहरादून। आज बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने  स्वर्गीय कांस्टेबल प्रदीप कुमार की पत्नी दीपमाला को एचडीएफसी बैंक की ओर से 50 लाख रुपए का चेक सौंपा। यह चेक एचडीएफसी बैंक की ओर से स्वर्गीय कांस्टेबल प्रदीप कुमार की पत्नी को दिया गया।
प्रदीप कुमार का वेतन अकाउंट एचडीएफसी बैंक में संचालित था, जबकि उनका कोई अंशदान भी नहीं कट रहा था। गौरतलब है कि उधमसिंह नगर के निवासी कांस्टेबल प्रदीप कुमार विकासनगर क्षेत्राधिकारी कार्यालय में तैनात थे। 15 मई को उनकी दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी।
तब मुख्यमंत्री धामी ने डीजीपी अशोक कुमार को निर्देश दिए कि कुछ ऐसी सुदृढ़ व्यवस्था की जाये कि ऐसी घटना होने पर जवानों के परिजनों को कुछ आर्थिक मदद मिल सके। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, डीजीपी अशोक कुमार, सर्कल हेड एचडीएफसी बैंक बकुल सिक्का मौजूद थे।

About team HNI

Check Also

कोल्ड्रिफ कफ सिरप मौत केस में एमपी पुलिस का बड़ा एक्शन, श्रीसन कंपनी का मालिक गिरफ्तार

चेन्नई। पूरे देश में ‘जहरीली’ कफ सिरप पीने से करीब 20 बच्चों की मौत का …

Leave a Reply