Friday , June 27 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / देहरादून: शराब पार्टी में पिस्टल से मजाक पड़ा भारी, दोस्त की गोली लगने से मौत

देहरादून: शराब पार्टी में पिस्टल से मजाक पड़ा भारी, दोस्त की गोली लगने से मौत

देहरादून। पटेल नगर क्षेत्र के अंतर्गत छत पर बैठकर पार्टी कर रहे दोस्तों को पिस्टल से मजाक भारी पड़ गया। तेलपुर चौक पर स्थित मेहुवाला में दोस्तों को शराब पार्टी दे रहे एक युवक ने मजाक में पिस्टल से गोली चला दी। गोली युवक के सीने में जा लगी, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी युवक फरार हो गया।

मिलीं जानकारी के अनुसार मेहुवाला माफी निवासी अमन ऑनलाइन बिजनेस के साथ-साथ अन्य काम भी करता है। रविवार रात उसने अपने घर पर चार दोस्तों को शराब पार्टी के लिए आमंत्रित किया था। इनमें डीजे का काम करने वाला गांधीग्राम निवासी 30 वर्षीय सागर भी था, सभी लोग घर की छत पर बैठकर शराब पी रहे थे। पार्टी के दौरान अमन ने 32 बोर का पिस्टल टेबल पर रखकर उसकी मैगजीन अलग निकाली और दोस्तों के सामने पिस्टल से मजाकिया तौर पर छेड़खानी करने लगा।

पिस्टल के चेंबर में राउंड होने का अंदाजा अमन को नहीं था और पिस्टल से छेड़खानी के दौरान बिना मैगजीन के पिस्टल का ट्रिगर दब गया और चेंबर में राउंड होने के कारण पिस्टल से चली गोली सीधे अमन के दोस्त सागर के सीने में लग गई। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया और सभी लोग सागर को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टर ने सागर को मृत घोषित कर दिया।

कोतवाली पटेल नगर प्रभारी चंद्रभान सिंह ने बताया घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची,लेकिन तब तक अमन और उसके दोस्त फरार हो गए। आरोपी अमन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है और आरोपी की तलाश जारी है।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …