Sunday , June 15 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड: लैब अटेंडेंट परीक्षा में नकल गिरोह का भंडाफोड़, 17 अभ्यर्थी गिरफ्तार

उत्तराखंड: लैब अटेंडेंट परीक्षा में नकल गिरोह का भंडाफोड़, 17 अभ्यर्थी गिरफ्तार

देहरादून। केंद्रीय एजेंसी सीबीएसई की ओर से आयोजित नवोदय विद्यालय समिति और लैब अटेंडेंट की प्रतियोगी परीक्षा के दौरान दो अलग-अलग परीक्षा केंद्रों से 17 अभ्यर्थी गिरफ्तार हुई है। यह परीक्षा सीबीएसई बोर्ड की ओर से देहरादून के दो स्कूलों में दो पालियों में आयोजित की गई थी। आरोपियों के पास से 17 ब्लूटूथ डिवाइस बरामद की गई हैं। इनके खिलाफ दो मुकदमे पटेलनगर और एक डालनवाला में दर्ज किया गया है।

दरअसल, केंद्रीय एजेंसी (सीबीएसई) ने आयोजित नवोदय विद्यालय समिति ओर से लैब अटेंडेंट की प्रतियोगी परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों ने अनुचित साधनों का प्रयोग करने की एसएसपी को सूचना मिली थी। जिसके बाद कोतवाली पटेल नगर में एक नामी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य पंकज नौटियाल ने शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि स्कूल में सीबीएसई बोर्ड ने दो पालियों में अलग-अलग प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित कराई गई थी।

जिसमें उन्होंने बताया कि पहली पाली में आयोजित NVS/JSA की प्रतियोगी परीक्षा के दौरान एक अभ्यर्थी के पास से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद हुई, जो उसने अपने जूते में छुपाई थी। जबकि, दूसरी पाली में आयोजित नवोदय विद्यालय समिति/लैब अटेंडेंट की परीक्षा के दौरान 7 अभ्यर्थियों को संदिग्ध इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ पकड़ा गया। उन्होंने परीक्षा के दौरान नकल के प्रयोजन से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को परीक्षा केंद्र में लाया था।

वहीं, केंद्र अधीक्षक की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर कोतवाली पटेल नगर में संबंधित धाराओं में 2 अलग-अलग अभियोग पंजीकृत किए गए। मुकदमे में पुलिस की ओर से कार्रवाई करते हुए सभी 8 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे आवश्यक पूछताछ की जा रही है।

सोशल बलूनी स्कूल से गिरफ्तार

1-सौरभ यादव निवासी आजमगढ़, उत्तर प्रदेश

2-अमन निवासी हिसार, हरियाणा

3-रोबिन निवासी बागपत, उत्तर प्रदेश

4-अक्षय मान निवासी सिनौली, बागपत, उत्तर प्रदेश

5-नीरज मान निवासी सिनौली, बागपत उत्तर प्रदेश

6-मोहित कुमार निवासी ग्राम बड़कला, जींद, हरियाणा

7-अंकुश निवासी हिसार, हरियाणा

8-मनीष मलिक निवासी मेरठ, उत्तर प्रदेश

दून इंटरनेशनल स्कूल से गिरफ्तार

1- मदनाला पवन निवासी श्रीकाकूलम, आंध्रप्रदेश

2- राकेश निवासी धनखड़ी कुचियारा, जींद, हरियाणा

3- अंकुर ग्रेवाल निवासी ससरोली, झज्जर, हरियाणा

4- इल्लूमला वेंकटेश निवासी श्रीकाकुलम आंध्र प्रदेश

5- साहिल निवासी खेड़ी दमकल, सोनीपत हरियाणा

6- कपिल निवासी चमारियान, रोहतक, हरियाणा

7- अखिल निवासी जींद हरियाणा

8- विशाल निवासी सिंधुवाखास, हिसार, हरियाणा9- ज्योति निवासी चरखी दादरी, भिवानी, हरियाणा

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …