Saturday , June 14 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / देहरादून: 31 लाख की स्मैक के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार, पूछताछ में उगले चौकाने वाले राज

देहरादून: 31 लाख की स्मैक के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार, पूछताछ में उगले चौकाने वाले राज

विकासनगर। पुलिस ने एक शातिर नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 104.02 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है। पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब 31 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

थाना प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया की चेकिंग के दौरान आदुवाला आम के बगीचे के पास से एक नशा तस्कर शहबाज को 104.2 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के विरुद्ध थाना सहसपुर में संबंधित धाराओं समेत एनडीपीएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह स्मैक को मिर्जापुर सहारनपुर के रहने वाले जीशान नाम के व्यक्ति से सस्ते दामों में खरीद कर लाया था। जिसे वह कुंजाग्रांट के रहने वाली हबीब उर्फ माडी पत्नी तसव्वर उर्फ भूरा निवासी कुरैशी मोहल्ला कुंजाग्रांट विकास नगर को देने जा रहा था। इसके साथ मिलकर आरोपी नशे के आदि व्यक्तियों को स्मैक को ऊंचे दामों में बेचता था।

गिरफ्तार युवक की पहचान शहबाज निवासी गाडा रोड अस्पताल के पास मिर्जापुर सहारनपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि दो आरोपी वांछित हैं, जिसकी पहचान जीशान निवासी मिर्जापुर सहारनपुर, हबीबा उर्फ माडी पत्नी तसव्वर उर्फ भूरा निवासी कुंजाग्रांट विकासनगर के रूप में हुई है।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …