Wednesday , July 16 2025
Breaking News
Home / राष्ट्रीय / सपा के इस मुस्लिम नेता ने सरेआम उतारे महिलाओं के कपड़े, बोले – अंग दिखता है तो नूर बिकता है

सपा के इस मुस्लिम नेता ने सरेआम उतारे महिलाओं के कपड़े, बोले – अंग दिखता है तो नूर बिकता है

समाजवादी पार्टी नेता अबू आज़मी की जुबान एक बार फिर फिसली है| उन्होंने औरतों और लड़कियों को लेकर शर्मनाक बयान दिया है| उन्होंने अपने बयान में महिलाओं के कपड़ों को निशाना बनाया है|

अपने बेहद शर्मनाक बयान में उन्होंने कहा है कि आज के जमाने में कोई औरत जितने कम कपडे पहनती है वो उतनी ही मॉडर्न समझी जाती है| उन्हें इस बयान को क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी के फोटो विवाद से जोड़ कर देखा जा रहा है|

इससे पहले भी अबू आजमी की जुबान फिसलती रही है| हाल ही में रेप को लेकर सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के बयान पर सफाई देने के चक्कर में अबू आजमी उनसे भी एक कदम आगे निकल गए थे| उन्होंने कहा था कि जो महिलाएं सहमति या बिना सहमति के सेक्स करती हैं उन्हें फांसी पर टांग देना चाहिए|

About team HNI

Check Also

तंत्र-मंत्र का हत्या से कोई लेनादेना नहीं’, इसलिए हुआ था सौरभ का कत्ल, चार्जशीट में वजह खुली

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में बीते महीने हुए सौरभ हत्याकांड में आरोपी पत्नी मुस्कान …

Leave a Reply