Saturday , June 14 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड में भीषण हादसा, तीर्थयात्रियों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत

उत्तराखंड में भीषण हादसा, तीर्थयात्रियों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत

रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अमूमन समूचे उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में बरसात के मौसम में भयावह सड़क हादसों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिलती हैं। जो इस वर्ष भी प्री मानसून की बारिश से ही देखने को मिल रही है।

रुद्रप्रयाग जिले में बड़ा हादसा हो गया। केदारनाथ धाम जा रहे तीर्थयात्रियों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसा गौरीकुंड हाईवे पर काकडागाड़ के पास हुआ। बताया जा रहा है कि मैक्स पर अचानक से पत्थर गिरा। इस हादसे में ड्राइवर समेत एक यात्री की मौत हो गई, जबकि अन्य चार यात्री के घायल है।

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार तीस मई को देर शाम रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय से करीब तीस किमी दूर काकडागाड में अचानक पहाड़ी से यात्रियों के मैक्स वाहन पर पत्थर गिरा। हादसे के समय वाहन में चालक समेत छह यात्री सवार थे। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। वाहन में सवार चालक की मौके पर मौत हो गई, जबकि 24 वर्षीय शैलेन्द्र कुमार पुत्र मोहन लाल यादव ने रास्ते में दम तोड़ा, अन्य 4 यात्रियों को 108 सेवा एवं स्थानीय वाहनों के माध्यम से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अगस्त्यमुनि लाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।

About team HNI

Check Also

“तलाक रोकने को देवभूमि विकास संस्थान की पहल, युवा और अभिभावकों के लिए काउंसलिंग आवश्यक”

देहरादून। देवभूमि विकास संस्थान के तत्वावधान में आज हरिद्वार में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन …