Wednesday , July 2 2025
Breaking News
Home / राष्ट्रीय / कानपुर ट्रेन हादसों की साचिश रचने वाला गिरफ्तार

कानपुर ट्रेन हादसों की साचिश रचने वाला गिरफ्तार

यूपी के कानपुर में पिछले साल के आखिर में हुए रेल हादसों की साजिश रचने वाला शमशुल होदा को काठमांडु से गिरफ्तार कर लिया गया है। होदा पर आरोप है कि उसने दुबई में बैठकर आईएसआई के इशारे पर कानपुर रेल हादसे को अंजाम देने की पूरी साजिश रची थी।

कानपुर रेल हादसों से दिया देश को दर्द

होदा की गिरफ्तारी इंटेलिजेंस ब्‍यूरो, रॉ और एनआईए के संयुक्‍त प्रयास से हुई है। सूत्रों के अनुसार उसे दुबई से काठमांडु के लिए डिपोर्ट किया गया है। फिलहाल उसे नेपाल पुलिस की टीम ने अपने कब्‍जे में लिया हुआ है।

वहीं खबर यह भी आ रही है कि शमशुल होदा को नेपाल के कलैया ले जाया गया है। सूत्रों की मानें तो होदा ने ट्रेन हादसे की साजिश रचे जाने में पाकिस्‍तानी कनेक्‍शन को भी कबूल लिया है। बता दें कि इस दर्दनाक रेल हादसे में करीब 150 से ज्‍यादा रेल यात्रियों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी।

About team HNI

Check Also

तंत्र-मंत्र का हत्या से कोई लेनादेना नहीं’, इसलिए हुआ था सौरभ का कत्ल, चार्जशीट में वजह खुली

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में बीते महीने हुए सौरभ हत्याकांड में आरोपी पत्नी मुस्कान …

Leave a Reply