हमले के लिए उड़ान भर चुके थे अमेरिका जेट, युद्धपोत भी थे तैयार
अमेरिका और ईरान के बिच भीषण युद्ध होते-होते रुक गया | अपने सर्विलांस ड्रोन मार गिराने से खफा अमरीका राष्ट्पति ट्रम्प ने ईरान पर हमले का आदेश दे दिया था | हमले के लिए अमेरिकी लड़ाकू विमान उड़ान भर चुके थे,समुद्र मे युद्ध पोतो ने भी जगह ले ली थी, मिसाइलें दागी जाने ही वाली थी | तभी ट्रम्प को बतया गया की हमले मे 250 से ज्यादा लोगो की मौत हो सकती है, तो उन्होंने ततकाल हमले के लिए माना कर दिया |
अमेरिका अख़बार न्यूयोर्क टाइम्स ने गुरुवार रात ट्रम्प प्रशासन के फैसले मे बदलाव की जानकारी दी थी |अखबार ने कहा कि ऑपरेशन अपने प्रारंभिक अवस्था में था, उसी समय ट्रम्प ने ईरान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई के फैसले को पलट दिया । ट्रंप ने शुक्रवार को अखबार की रिपोर्ट की पुष्टि करते हुए ट्वीट किया,जब बताया गया कि हमले में 250 लोगों की मौत हो सकती है, तो मैंने 10 मिनट पहले हमले का फैसला रद कर दिया।उन्होंने कहा, ‘मुझे कोई जल्दबाजी नहीं है। अखबार ने ट्रम्प प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारियों के हवाले से बताया की राष्टपति भवन वाइट हाउस मे कई दौर की चर्चा के बाद यह उम्मीद की जा रही थी की गुरुबार स्याम करीब सात बजे हमला हो सकता है। लेकिन शाम के समय इस फैसले को रद कर दिया गया। अमेरिका ने अब इस मामले मे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाने का अनुरोध किया है।