Tuesday , October 8 2024
Breaking News
Home / चर्चा में / सावन के चौथे सोमवार में बड़ा हादसा, शिव मंदिर में भगदड़ मचने से सात लोगों की मौत…कई घायल

सावन के चौथे सोमवार में बड़ा हादसा, शिव मंदिर में भगदड़ मचने से सात लोगों की मौत…कई घायल

जहानाबाद। बिहार के जहानाबाद जिले में सावन के चौथे सोमवार बड़ा हादसा हुआ है। वाणावर स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में सोमवार सुबह भगदड़ मच गई। इसमें छह महिलाओं समेत सात लोगों की मौत हो गई। सावन के चौथे सोमवार के चलते सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ सोमवार देर रात से ही लगी हुई थी।

सात लोगों की मौत:- जहानाबाद के नगर थाना प्रभारी दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने कहा, मंदिर में भगदड़ मचने के कारण कुछ लोग दब गए, जिनमें से सात लोगों की मौत हो गई। जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। जदयू के जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा ने श्रद्धालुओं की मौत पर दुख जताया। उन्होंने कहा, मंदिर में भदगड़ की जानकारी मिली थी। मौके पर पहुंचे तो पता चला कि लगभग सात लोगों की मौत हो गई। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

क्या कहना है लोगों का:- लोगों का कहना है कि सोमवारी के कारण श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ जमा हो गई थी। पतला गंगा और गऊघाट के रास्ते बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा सिद्धनाथ के दर्शन करने के लिए पहाड़ पर पहुंच गए। जिस वजह से मंदिर के पास अफरा-तफरी की स्थिति हो गई। फिर अचानक लोग इधर-उधर भागने लगे। जिस वजह से कई महिलाएं गिर गईं, जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, कई लोगों को गंभीर चोट भी लगी है. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

4-4 लाख मुआवजे का ऐलान:- उधर, जहानाबाद हादसे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना जताई है। उन्होंने मृतक के आश्रितों को 4-4 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान राशि देने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही घायलों को समुचित इलाज कराने के लिए भी सीएम ने अधिकारियों को कहा है।

About team HNI

Check Also

ग्राहक बनकर ठेके पर पहुंचे DM, सेल्समैन ने ओवर रेट में बेची शराब, फिर लगी जुर्माने की झड़ी, देखें वीडियो

देहरादून। शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग की शिकायत पर देहरादून डीएम सविन बंसल ने …