Tuesday , December 17 2024
Breaking News
Home / चर्चा में / सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार सख्त, विमानों में बम की धमकी देने वाले ‘नो फ्लाइट लिस्ट’ में होंगे शामिल

सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार सख्त, विमानों में बम की धमकी देने वाले ‘नो फ्लाइट लिस्ट’ में होंगे शामिल

नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों में देशभर में बम धमकियों की एक श्रृंखला ने भारतीय विमानन क्षेत्र में हलचल मचा दी है। अंतरराष्ट्रीय और घरेलू दोनों उड़ानों को निशाना बनाकर दी गई इन धमकियों ने सुरक्षा एजेंसियों और विमानन निकायों को हाई अलर्ट पर रखा है। इसी बीच केंद्र सरकार ने केंद्र सरकार ने देशभर के हवाई अड्डों से आने वाली उड़ानों में स्काई मार्शल की संख्या दोगुनी करने का फैसला लिया है। इस मामले में गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी है, कि एयरपोर्ट और विमानों में बढ़ते खतरे के आकलन और खुफिया एजेंसियों से इनपुट मिलने के बाद स्काई मार्शल की संख्या दोगुनी करने का फैसला लिया गया है।

3 दिन में मिली 12 विमानों को धमकियां

मंगलवार को जयपुर-अयोध्या-बेंगलुरु एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX765, दरभंगा-मुंबई स्पाइसजेट SG116, बागडोगरा-बेंगलुरु अकासा एयर QP1373, दिल्ली-शिकागो एयर इंडिया AI127, दम्मम (सऊदी अरब) से लखनऊ इंडिगो 6E98, अमृतसर-देहरादून एलायंस एयर 9I650 और मदुरै-सिंगापुर जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की IX684 को धमकी मिली थी। इससे पहले सोमवार को मुंबई से उड़ान भरने वाली 3 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को धमकियां मिली। इसमें एक एयर इंडिया और 2 इंडिगो की उड़ान थी। बुधवार को भी 2 उड़ानों को धमकी मिली है।

संसदीय समीति के सामने भी उठा मुद्दा

एयरपोर्ट और विमानों में भेजे गए कई सारे फर्जी धमकी भरे संदेशों के मुद्दे को लेकर बुधवार को संसदीय समीति में भी गर्माहट दिखी। इस मामले में सांसदों के सवाल का जवाब देते हुए नागरिक उड्डयन सचिव नागरिक उड्डयन सचिव वुमलुनमंग वुलनाम ने बताया कि आरोपियों की पहचान की जा रही है। इसको लेकर एजेंसियां कार्रवाई कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जांचकर्ताओं ने कुछ जानकारी एकत्र की है और कार्रवाई कर रहे हैं। वे इस तरह के फर्जी संदेशों के कुछ अन्य मामलों पर भी काम कर रहे हैं। हालांकि, उन्होंने मामले की चल रही जांच के कारण सूचना की संवेदनशीलता का हवाला देते हुए अधिक विवरण साझा करने से इनकार कर दिया।

क्या होता है स्काई मार्शल

एयरपोर्ट और विमानों में दोगुना किए जाने वाले स्काई मार्शल की बात करें तो आतंकवाद विरोधी और अपहरण विरोधी उपायों में विशेषज्ञता रखने वाली राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) की एक इकाई को मुख्य रूप से अंतरराष्ट्रीय मार्गों और कुछ संवेदनशील घरेलू मार्गों पर स्काई मार्शल को तैनात किया जाता है। स्काई मार्शल सशस्त्र सादे कपड़ों में सुरक्षा अधिकारी होते हैं जो यात्री विमानों पर यात्रा करते हैं। बता दें कि भारत में स्काई मार्शल या फ्लाइट मार्शल की शुरुआत 1999 में कंधार में एयर इंडिया की फ्लाइट IC 814 के अपहरण के बाद भविष्य में अपहरण को रोकने के लिए की गई थी।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत

नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ रामनगर कोतवाली क्षेत्र …