Thursday , October 10 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / ईडी की उत्तराखंड में ताबड़तोड़ छापेमारी, अवंता ग्रुप की करोड़ों रुपये की संपत्ति की कुर्क

ईडी की उत्तराखंड में ताबड़तोड़ छापेमारी, अवंता ग्रुप की करोड़ों रुपये की संपत्ति की कुर्क

देहरादून। ईडी ने आज गौतम थापर के स्वामित्व और नियंत्रण वाले अवंता ग्रुप की विभिन्न समूह कंपनियों से संबंधित 678.48 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियों को अनंतिम रूप से जब्त कर लिया है। जब्त की गई संपत्तियां हरियाणा, महाराष्ट्र और उत्तराखंड में जमीनें हैं।

बता दें कि ईडी ने उत्तराखंड, हरियाणा और महाराष्ट्र स्थित कंपनी की विभिन्न अचल संपत्तियों को कुर्क किया है। मामले में पहले ही गौतम थापर को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि कुछ और लोगों की भी पूर्व में गिरफ्तारी हुई है। ऐसे में अवैध रूप से जुटाई गई संपत्ति को लेकर ईडी की ये बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। काफी पहले से ही प्रवर्तन निदेशालय के निशाने पर गौतम थापर द्वारा अवैध रूप से कमाई गई संपत्ति का मामला था। जिस पर तमाम इनपुट मिलने के बाद ईडी ने कागजी कार्रवाई शुरू की थी। इस मामले में ना केवल उत्तराखंड बल्कि देश के अलग-अलग राज्यों में विभिन्न कंपनियों के माध्यम से खरीदी गई अचल संपत्तियों का रिकॉर्ड भी परिवर्तन निदेशालय ने जुटाया था।

बताया जा रहा है कि देहरादून में कई बीघा जमीन गौतम थापर के स्वामित्व वाली कंपनियों द्वारा ली गई थी। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों द्वारा जब जांच की गई, तो इस जमीनों के भी दस्तावेज जुटाए गए थे, जिसके बाद तमाम राज्यों में हुई कार्रवाई के साथ देहरादून की इस जमीन को भी कुर्क करने कार्रवाई को आगे बढ़ाया।

About team HNI

Check Also

ग्राहक बनकर ठेके पर पहुंचे DM, सेल्समैन ने ओवर रेट में बेची शराब, फिर लगी जुर्माने की झड़ी, देखें वीडियो

देहरादून। शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग की शिकायत पर देहरादून डीएम सविन बंसल ने …