Tuesday , October 8 2024
Breaking News
Home / खेल / BCCI धोनी के लिए IPL में लाएगी ये नियम, लीग में खेलते नजर आएंगे माही

BCCI धोनी के लिए IPL में लाएगी ये नियम, लीग में खेलते नजर आएंगे माही

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन को लेकर लगातार चल रही चर्चाओं के बीच चेन्नई सुपर किंग्स के फैंन्स के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल आईपीएल अपने पुराने नियम को वापस लाने वाली है जिससे इस लीग के सबसे सफल कप्तान को एक बार फिर से खेलते देखने का मौका मिल सकता है।

दरअसल बीसीसीआई की ओर से आईपीएल में पहले एक नियम बनाया गया था कि जो खिलाड़ी 5 साल से अधिक समय से इंटरनेशनल क्रिकेट में संन्यास ले चुका होगा, उस खिलाड़ी को अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर नीलामी की प्रक्रिया में शामिल किया जाता था। ये नियम आईपीएल के उद्घाटन सत्र से लेकर 2021 तक लागू रहा, लेकिन इसके बाद इसे खत्म कर दिया गया। न्यूज-18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, 31 जुलाई को बीसीसीआई ने आईपीएल की फ्रैंचाइजी के मालिकों के साथ बैठक की थी, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मुद्दे को उठाते हुए इस नियम को फिर से बहाल करने का अनुरोध किया था।

रिपोर्ट के अनुसार चेन्नई सुपर किंग्स के इस अनुरोध को अन्य फ्रेंचाइजियों से ज्यादा समर्थन नहीं मिला, लेकिन बीसीसीआई इस नियम को वापस लाने के पक्ष में है। इस नियम के तहत चेन्नई सुपर किंग्स महेंद्र सिंह धोनी को अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर अपनी टीम में बनाए रख सकता है।

टीम इंडिया के सफल कप्तान रहे कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी ने हाल ही में हैदराबाद में एक कार्यक्रम में कहा था कि आईपीएल में उनका भविष्य पूरी तरह से आगामी नीलामी के लिए रिटेंशन नियमों पर निर्भर करता है। धोनी ने अपने बयान में कहा था कि ‘इसके लिए अभी बहुत समय है। हमें देखना होगा कि वे खिलाड़ियों को बनाए रखने आदि पर क्या निर्णय लेते हैं। अभी गेंद हमारे पाले में नहीं है। इसलिए, एक बार नियम और कानून औपचारिक हो जाने के बाद, मैं फैसला लूंगा, लेकिन यह टीम के सर्वोत्तम हित में होना चाहिए।’

महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के सफल कप्तान में से एक हैं। अपनी कप्तानी में वह टीम को 5 बार चैंपियन बना चुके हैं। उन्होंने आईपीएल-2024 की शुरुआत से पहले टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था और ये जिम्मेदारी रितुराज गायकवाड़ को सौंप दी थी। महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल में अब तक कुल 264 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 137 की स्ट्राइक से कुल 5243 रन बनाए हैं। साथ ही 95 बार नॉट आउट रहे हैं। धोनी के नाम आईपीएल में 24 अर्धशतक दर्ज हैं। हालांकि,वह आईपीएल में एक भी शतक नहीं जड़ सके हैं।

About team HNI

Check Also

ग्राहक बनकर ठेके पर पहुंचे DM, सेल्समैन ने ओवर रेट में बेची शराब, फिर लगी जुर्माने की झड़ी, देखें वीडियो

देहरादून। शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग की शिकायत पर देहरादून डीएम सविन बंसल ने …