Tuesday , September 10 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / पौड़ी: पाँच साल के बच्चे को आंगन से उठा ले गया गुलदार, झाड़ियों में मिला शव

पौड़ी: पाँच साल के बच्चे को आंगन से उठा ले गया गुलदार, झाड़ियों में मिला शव

पौड़ी। उत्तराखंड में गुलदार की धमक कम होने का नाम नहीं ले रही है। यहाँ पौड़ी जिले में गुलदार ने पाँच साल के मासूम को अपना निवाला बनाया है।

मिलीं जानकारी के अनुसार रिखणीखाल ब्लाक के उनेरी गांव की अर्चना देवी पत्नी देवेंद्र सिंह रक्षाबंधन के लिए अपने पांच साल के बेटे आदित्य को लेकर अपने मायके कोटा गांव आई थी। शाम करीब सात बजे आंगन में खेल रहे आदित्य को गुलदार उठाकर ले गया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना लैंसडौन की तहसीलदार शालिनी मौर्य और रिखणीखाल के थानाध्यक्ष संतोष कुमार को दी। सूचना मिलते ही पुलिस और राजस्व की टीम मौके पर पहुंच गई। रिखणीखाल के कानूनगो प्रीतम सिंह ने बताया कि घर से करीब डेढ़ किमी दूर झाड़ियों में बच्चे का शव मिला।

उन्होंने बताया कि घटना के बाद गांव के आस पास पांच पिजरे लगाए गए हैं, साथ मे 8 टैप कैमरों से गुलदार को पकड़ने की कोशिश की जा रही है। वहीं वन विभाग द्वारा बच्चे के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के पास काफी दिनों से एक गुलदार दिखाई दे रहा था। देवियोखाल और गुठेरथा क्षेत्र में गुलदार के हमले की यह पहली घटना है।

About team HNI

Check Also

राजधानी देहरादून में दिनदहाड़े युवक अपहरण, देखें वीडियो…

देहरादून। राजधानी देहरादून में दिन पर दिन बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। …