Friday , July 4 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / देहरादून : 12 वर्षीय पोते ने शौक में ऐसे उड़ाए दादा के चार लाख रुपये!

देहरादून : 12 वर्षीय पोते ने शौक में ऐसे उड़ाए दादा के चार लाख रुपये!

दोस्तों का दरियादिल दोस्त  

  • दोस्तों को पैसे देकर मंगवाता था महंगे मोबाइल और लैपटॉप, घर में छुपाए थे चार मोबाइल 
  • दोस्त के घर में रखा था लैपटॉप, दोस्त को स्कूटर खरीदने के लिए भी दिए थे रुपये 

देहरादून। यहां एक अनोखा मामला सामने आया है। एक 12 साल के बच्चे ने दादा के लाखों रुपये अपने शौक पूरा करने में उड़ा दिए और किसी को कानोंकान खबर नहीं हुई। जब घर में रखे पैसे कम लगे तो परिजनों ने उस पर शक हुआ। शुरूआत में वह टालमटोल करता रहा, लेकिन पुलिस के सामने सारी कहानी उगल दी। उसने घर के कई लाख रुपये दोस्तों के साथ मिलकर महंगे मोबाइल खरीदने और अन्य चीजों पर खर्च कर दिए थे। उसने अपने दोस्त को स्कूटर खरीदने के लिए भी पैसे दिए थे।
मामला पटेलनगर थाना क्षेत्र का है। बच्चा कक्षा सात में पढ़ता है। उसके दादा और पिता रोज दुकान पर चले जाते हैं। उसकी मां परिवार से अलग रहती है। घर में बच्चे की दादी रहती है, लेकिन वह भी बीमार है। व्यापारी परिवार होने के कारण घर में हमेशा अच्छी खासी रकम रहती थी। एक दिन दादा को अलमारी से रकम गायब मिली। शक होने पर उन्होंने पोते से पूछताछ की। थोड़ा डांटा तो उसने कुछ बातें उन्हें बता दी। घर में उसने चार महंगे मोबाइल छुपा रखे थे। उसने बताया कि ये मोबाइल दोस्तों ने लाकर दिए हैं। इसके लिए वह उन्हें पैसे देता था। पता चला कि उसने एक महंगा लैपटॉप भी खरीदा था और वह दोस्त के घर पर है।
इंस्पेक्टर पटेलनगर ने बताया कि बच्चे के दादा ने पुलिस से उसके दोस्तों की शिकायत की है। सभी दोस्त नाबालिग हैं। पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो उन्होंने सारी कहानी बता दी। बताया कि बच्चा ही उन्हें पैसे लाकर देता था। पूरा मामला तीन से चार लाख रुपये के आसपास का बताया जा रहा है। बच्चे की उम्र 12 साल है और उसके दोस्त 16 साल के लगभग हैं। चूंकि दुकानदार मोबाइल बच्चे को देता नहीं तो वह अपने दोस्तों को ही पैसे देकर मंगवाता था। पुलिस के अनुसार घर से मिले चार मोबाइलों की कीमत एक लाख रुपये से अधिक है।
दोस्तों ने पुलिस को बताया, वह कहता था कि उसके पास पैसों की कमी नहीं है। हालांकि बच्चे के दोस्त उससे मोबाइल की कीमत से अधिक पैसे लेते थे। इससे उसे कोई फर्क नहीं पड़ता था और उसके दोस्तों के भी शौक पूरे हो जाते थे। बताया जा रहा है कि एक दोस्त को उसने स्कूटर खरीदने के लिए भी पैसे दिए थे। उसने अपने दोस्तों से मोबाइलों के लिए सिम लाने को भी कहा, लेकिन नाबालिग होने के कारण किसी दुकानदार ने उन्हें सिम नहीं बेचा।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply