देहरादून। कोलकाता में महिला चिकित्सक से दुष्कर्म के बाद हत्या को लेकर पूरा देश पहले ही आक्रोश में है।वहीं अब उत्तराखंड के देहरादून में पंजाब की एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। यहां अंतरराज्यीय बस अड्डा (आइएसबीटी) परिसर में खड़ी बस में दरिंदों ने 16 वर्षीय किशोरी से हैवानियत का सारी हदें पार कर दीं।
घटना 12-13 अगस्त मध्य रात्रि की बताई जा रही। पीड़िता मानसिक रूप से कुछ अस्वस्थ बताई जा रही है। चाइल्ड वेलफेयर कमेटी ने उसे बदहवास स्थिति में आइएसबीटी से रेस्क्यू किया। किशोरी पंजाब की निवासी बताई जा रही है। वह पंजाब से दिल्ली पहुंची और वहां से मुरादाबाद। इसके बाद परिवहन निगम की बस से देहरादून पहुंची थी। कमेटी के सदस्यों ने जब किशोरी की काउंसिलिंग की तो घटना का पता चला। शनिवार शाम चाइल्ड वेलफेयर कमेटी ने आइएसबीटी पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने भी आइएसबीटी चौकी पहुंचकर घटना की जानकारी ली। उनके निर्देश पर पुलिस ने मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पुलिस पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि किशोरी को लेकर आईएसबीटी लेकर पहुंची थी, जहां बस की पहचान कराई गई। पुलिस आईएसबीटी के सीसीटीवी खंगाल रही है। साथ ही चालक, परिचालक से पूछताछ जारी है।
चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को मिली जानकारी के अनुसार किशोरी के माता पिता नहीं हैं। वह अपनी बहन और जीजा के साथ रहती थी, जिन्होंने उसे घर से निकाल दिया। इसके बाद वह पंजाब से दिल्ली, मुरादाबाद, इसके बाद देहरादून पहुंची। ऐसे में माना जा रहा है कि यूपी परिवहन निगम की बस में हादसा हुआ होगा।मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तेजी से जांच शुरू कर दी है।