Wednesday , July 2 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / धामी सरकार ने “यू कोट वी पे” फार्मूले के तहत बनाया प्लान, दूरस्थ क्षेत्रों में डॉक्टरों की कमी होंगी पूरी

धामी सरकार ने “यू कोट वी पे” फार्मूले के तहत बनाया प्लान, दूरस्थ क्षेत्रों में डॉक्टरों की कमी होंगी पूरी

देहरादून। उत्तराखंड के पहाड़ी जनपदों में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की कमी दूर करने के लिए धामी सरकार ने यू कोट वी पे फार्मूले के तहत प्लान बनाया है। स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में डॉक्टरों की कमी दूर करने के लिए इस फार्मूले के तहत स्पेशलिस्ट और सुपर स्पेशल डॉक्टरों को तैनात करने की कवायद शुरू कर दी है। अगर फार्मूला सफल हुआ तो सिर्फ डॉक्टरों की कमी ही दूर नहीं होगी बल्कि दूरस्थ क्षेत्रों में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं भी मिल सकेगी।

पर्वतीय जिलाें में स्पेशलिस्ट और सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए प्रदेश सरकार ने यू कोट वी पे फार्मूले को लागू किया है। इसके तहत विभिन्न रोग के स्पेशलिस्ट को अधिकतम 4 लाख रुपये तक प्रति माह मानदेय निर्धारित किया गया है। अब केंद्र सरकार ने एनएचएम के तहत हृदय रोग के सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर संविदा पर नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है। जिन्हें प्रति माह 6 लाख रुपये मानदेय दिया जाएगा।
स्वास्थ्य सचिव डॉ आर. राजेश कुमार ने बताया कि यू कोट वी पे फार्मूले के तहत स्पेशलिस्ट और सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की संविदा पर भर्ती की जा रही है। तीसरे चरण के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई। 22 अगस्त को साक्षात्कार होंगे। फार्मूले के तहत पर्वतीय क्षेत्रों में तैनात होने वाले डॉक्टरों को उच्च मानदेय दिया जाएगा।

चारधाम यात्रा को देखते हुए राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में दो कार्डियोलॉजिस्ट की नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि ये सारी भर्तियां राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संविदा पर होंगी। अधिक जानकारी और आवेदन प्रक्रिया के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की बेवसाइट पर www.nhm.uk.gov.in संपर्क किया जा सकता है। इसके साथ ही मोबाइल नंबर 9412080703 से भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

जिसमें स्पेशलिस्ट डॉक्टरों को 4 लाख और हृदय रोगों से जुड़े सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों को 6 लाख रुपये प्रति माह का पैकेज निर्धारित किया गया। सचिव ने बताया कि श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में कैथ लैब स्थापित की गई है। जहां पर सुपर स्पेशलिस्ट कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टरों को तैनाती दी जाएगी।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply