Tuesday , October 8 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / हरिद्वार: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में लगी गोली…अन्य फरार

हरिद्वार: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में लगी गोली…अन्य फरार

हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में तमंचे के बल पर कनखल क्षेत्र में लूट की एक के बाद एक कई घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाशों से पुलिस और एसओजी टीम की मुठभेड़ हुई। पुलिस की ओर से जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी और उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि अन्य बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब रहे, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि कनखल क्षेत्र में तीन दिन पहले नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने तमंचे के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया था। इसी क्षेत्र में करीब 2 महीने पहले भी दिनदहाड़े सुनार की दुकान में घुसकर तमंचे के बल पर लूट की वारदात हुई थी। बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस और एसओजी की टीम लगाई थी। मुखबिर की सूचना पर संयुक्त टीम ने कनखल क्षेत्र में संदिग्ध को रुकने का इशारा किया। उसने फंसा देख पुलिस पर फायरिंग कर दी।

पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। पूछताछ में उसने अपना नाम मोहित निवासी अकोढ़ा खुर्द लक्सर बताया, साथ ही लूट की घटनाओं का अंजाम देने की बात कबूल की है। पुलिस की पूछताछ में उसने अपने साथियों के नाम भी बताए हैं। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। जल्द ही घटना में शामिल अन्य बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

About team HNI

Check Also

ग्राहक बनकर ठेके पर पहुंचे DM, सेल्समैन ने ओवर रेट में बेची शराब, फिर लगी जुर्माने की झड़ी, देखें वीडियो

देहरादून। शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग की शिकायत पर देहरादून डीएम सविन बंसल ने …