Tuesday , September 10 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / केदार घाटी आपदा: सीएम धामी पिछले 72 घंटों से रेस्क्यू ऑपरेशन की लगातार कर रहे हैं मॉनिटरिंग

केदार घाटी आपदा: सीएम धामी पिछले 72 घंटों से रेस्क्यू ऑपरेशन की लगातार कर रहे हैं मॉनिटरिंग

  • केदारनाथ से लिनचोली के लिए रवाना किए करीब 400 यात्री
  • चौमासी ट्रैक पर रवाना 110 यात्री सुरक्षित पहुंचे चौमासी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पिछले 72 घंटों से केदारघाटी रेस्क्यू ऑपरेशन की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। मुख्यमंत्री धामी के निर्देशन में केदारनाथ यात्रा मार्ग पर फंसे यात्रियों को सुरक्षित रेस्क्यू करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। यात्रियों को लगातार फूड पैकेट्स, पानी सहित चिकित्सा उपचार आदि उपलब्ध करवाया जा रहा है।

बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) सीईओ योगेंद्र सिंह ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन के चौथे दिन केदारनाथ धाम में फंसे हुए यात्रियों 373 यात्रियों, स्थानीय लोगों एवं मजदूरों को एनडीआरएफ, एसडीआरएफ एवं अन्य सुरक्षा बलों की मदद से लिनचोली तक पहुंचाने के लिए रवाना कर दिया गया है। लिनचोली से एयरलिफ्ट कर इन सभी को रेस्क्यू किया जाएगा। वहीं केदारनाथ हैलीपैड पर अभी 570 यात्री, स्थानीय लोग और मजदूर एयर लिफ्ट होने का इंतजार कर रहे हैं। केदारनाथ में सभी लोगों के लिए जिला प्रशासन, बीकेटीसी और तीर्थ पुरोहित समाज द्वारा फूड पैकेट्स, पानी की बोतलें, फल उपलब्ध कराए जा रहे हैं। 

उधर रामबाड़ा चौमासी ट्रैक से एनडीआरएफ एव एसडीआरएफ द्वारा 110 यात्रियों को रेस्क्यू कर चौमासी पहुंचा दिया गया है। ट्रैक पर सुरक्षा बलों द्वारा यात्रियों को लगातार फूड पैकेट्स, पानी सहित चिकित्सा उपचार उपलब्ध करवाया गया। अब तक इस मार्ग से 534 से अधिक यात्रियों एव स्थानीय लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है।

About team HNI

Check Also

राजधानी देहरादून में दिनदहाड़े युवक अपहरण, देखें वीडियो…

देहरादून। राजधानी देहरादून में दिन पर दिन बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। …