नैनीताल। केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण से मिले निर्देशों के तहत नैनीताल चिड़ियाघर में इन दिनों बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया गया है। केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण से मिले दिशा-निर्देशों के अनुसार चिड़ियाघर प्रशासन ने एहतियातन कई कड़े कदम उठाए हैं, ताकि पक्षियों और अन्य प्राणियों को इस संक्रामक रोग से सुरक्षित रखा जा सके। नैनीताल डीएफओ चंद्रशेखर जोशी ने बताया एहतियात के तौर पर चिड़ियाघर में दो डॉक्टरों को तैनात किया गया है। चिड़ियाघर में बंद लेपर्ड, बाघ समेत अन्य पशु पक्षियों के ब्लड सैंपल एकत्र किए गए हैं, साथ ही जानवरों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है।
डीएफओ चंद्रशेखर जोशी ने बताया हाल ही में उत्तर प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बर्ड फ्लू के मामले सामने आए हैं। यूपी में बर्ड फ्लू से बाघिन की मौत का मामला आया। नैनीताल चिड़ियाघर, दून चिड़ियाघर प्रबंधन ने एहतियातन कदम उठाए हैं। चिड़ियाघर में वर्तमान में मोनाल, मोर, गिद्ध, उल्लू, तोता और अन्य कई प्रकार की देशी व विदेशी पक्षी प्रजातियां है।
इन सभी पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। चिड़ियाघर के कर्मचारियों को हर दिन स्वास्थ्य परीक्षण और पक्षियों के व्यवहार में किसी भी बदलाव को तुरंत रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है। पक्षियों की नियमित जांच के लिए पशु चिकित्सकों की टीम सक्रिय रूप से काम कर रही है।
- ज़ू प्रबंधन ने ज़ू के सभी पक्षियों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण और निगरानी
- विशेष रूप से उच्च जोखिम के समय करने, कड़े जैव-सुरक्षा नियमों में निकास बिंदुओं पर कीटाणुशोधन
- (डिस्पेंसर) और संवेदनशील बाड़ों में सीमित प्रवेश करना
- पक्षियों में बीमारी के लक्षणों की शीघ्र पहचान और प्रतिक्रिया के लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षण।
- पर्यटकों को सुरक्षित व्यवहार और स्वच्छता की जानकारी देने के लिए सूचना पट्ट एवं उद्घोषण लगाना
- पक्षी बाड़ों के प्रवेश और निकास पर कीटाणुनाशक फुट डिप्स की स्थापना करना
- पक्षियों के साथ काम करने वाले कर्मचारियों के लिए साफ-सुथरे, समर्पित कपड़े और जूते उपलब्ध कराना।
- पक्षियों के संपर्क में आने से पहले और बाद में अनिवार्य स्नान एवं वस्त्र परिवर्तन
- हाथों की स्वच्छता के लिए बार-बार साबुन से हाथ धोना या हैंड सैनिटाइज़ करना जैसे कड़े दिशा-निर्देश जारी करना
- पक्षियों को संभालते समय या उनके बाड़ों में प्रवेश करते समय पी.पी.ई. किट का प्रयोग करने जैसे इंस्ट्रक्शन जारी किये