Thursday , October 10 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / केदारनाथ: फंसे यात्रियों को निकालने के लिए तीसरे दिन रेस्क्यू जारी, एक यात्री का मिला शव…

केदारनाथ: फंसे यात्रियों को निकालने के लिए तीसरे दिन रेस्क्यू जारी, एक यात्री का मिला शव…

देहरादून। उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश और बादल फटने से गौरीकुंड केदारनाथ पैदल मार्ग को नुकसान हुआ है। मंदाकिनी नदी का जलस्तर बढ़ने से पैदल मार्ग पर राम बाद में दो पल और भीम बाली में 25 मीटर रास्ता बह गया है, जिससे केदारनाथ की यात्रा रुक गई है। वहीं जिला प्रशासन की टीम के साथ एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू अभियान चलाए हुई है।

केदारनाथ में आई आपदा के बाद से तीसरे दिन भी रेस्क्यू अभियान जारी है। आज रेस्क्यू अभियान में लिंचोली से लगभग 150 लोगों को हेली के माध्यम से सिरसी हेलीपैड भिजवाया गया। जिला प्रशासन की टीम के साथ एसडीआरएफ की टीम लगातार सर्च अभियान चला रही है। बड़ी लिंचोली से लेकर छोटी लिंचोली तक मलबे में शवों की ढूढ़खोज की जा रही है।

रेस्क्यू स्थल थारू कैंप के पास पत्थरों में दबे एक शव को निकाल निकाला गया है। जिसके पास से दो मोबाइल व अन्य सामग्री प्राप्त हुई है। शव की पहचान शुभम कश्यप निवासी सहारपुर के रूप में हुई है। शव व प्राप्त सामग्री को चौकी लिंचोली के सुपुर्द किया गया है। वहीं यात्रा मार्ग पर कई लोग लापता होने की आशंका जताई जा रही है।

जिला पुलिस व जिला प्रशासन के स्तर से जारी हेल्पलाइन नंबर 01364-233727, 2331077, 297878, 297879, 233387, 7579257572, 8958757335, 8078687829, 7579104738 जारी किया गया है।

About team HNI

Check Also

ग्राहक बनकर ठेके पर पहुंचे DM, सेल्समैन ने ओवर रेट में बेची शराब, फिर लगी जुर्माने की झड़ी, देखें वीडियो

देहरादून। शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग की शिकायत पर देहरादून डीएम सविन बंसल ने …