Friday , March 28 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड 10वीं-12वीं की परीक्षा सुधार का परिणाम कल होगा घोषित, जानिए कितने बजे देख सकेंगे

उत्तराखंड 10वीं-12वीं की परीक्षा सुधार का परिणाम कल होगा घोषित, जानिए कितने बजे देख सकेंगे

रामनगर। उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से कराई गई 10वीं और 12वीं की परीक्षाफल सुधार परीक्षा वर्ष 2024 का परिणाम कल 13 अगस्त, 2024 को घोषित किया जाएगा। बता दें कि उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद बोर्ड की सुधार परीक्षा 18 जुलाई से शुरू होकर 24 जुलाई के बीच में संपन्न हुई थी।

उत्तराखंड बोर्ड के सचिव विनोद कुमार सिमल्टी ने बताया कि इस बार 21,887 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण हुए थे। इनकी सुधार परीक्षा 18 जुलाई से शुरू होकर 24 जुलाई को संपन्न हुई थी। जिसमें हमारे द्वारा 101 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में 21,887 परीक्षार्थी सुधार परीक्षा में शामिल हुए थे। हमारे द्वारा 13 जिलों में 13 संकलन केंद्र बनाए गए थे।

इस क्रम में परीक्षाओं का मूल्यांकन का कार्य हल्द्वानी व देहरादून में संपन्न हुआ था, जिसमें 248 परीक्षकों द्वारा मूल्यांकन कार्य किया गया। मूल्यांकन कार्य 29 जुलाई से शुरू होकर 2 अगस्त तक चला। इस क्रम में 5 से 10 तक हमारे द्वारा परीक्षाफल निर्माण कार्य किया गया। मंगलवार यानी 13 अगस्त को सभापति उत्तराखंड के द्वारा सुबह 11 बजे देहरादून में सुधार परीक्षा परिणाम घोषित किया जायेगा।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: चार साल की मासूम से रेप का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

उधमसिंह नगर। खटीमा कोतवाली क्षेत्र में चार साल की किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला …