Tuesday , September 10 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / श्रीनगर गढ़वाल में भीषण हादसा, टैंकर ने पांच महिला यात्रियों को कुचला, दो की मौत

श्रीनगर गढ़वाल में भीषण हादसा, टैंकर ने पांच महिला यात्रियों को कुचला, दो की मौत

श्रीनगर। उत्तराखंड के श्रीनगर गढ़वाल में मंगलवार रात भीषण हादसा हुआ है। पानी के बेकाबू टैंकर ने होटल के बाहर बैठीं महाराष्ट्र की महिला श्रद्धालुओं को रौंद दिया। हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई। तीन महिला श्रद्धालु घायल हैं।

जानकारी के अनुसार, हादसा बदरीनाथ हाईवे पर श्रीकोट गंगानाली में हुआ। महाराष्ट्र से महिला श्रद्धालुओं का दल बदरीनाथ धाम की यात्रा पर आया था। धाम में दर्शन करने के बाद सभी महिलाएं श्रीकोट के एक होटल मे रुकी हुईं थीं। मंगलवार रात को सभी महिलाएं होटल के बाहर बैठकर बातें कर रहीं थी। तभी ये हादसा हो गया।

कोतवाली निरीक्षक होशियार सिंह पंखोली ने बताया कि उसी दौरान श्रीनगर से श्रीकोट की ओर जा रहे पानी के टैंकर ने अनियंत्रित होकर पहले गाय के बछड़े पर टक्कर मारी और उसके बाद महिला यात्रियों को कुचलता हुआ दीवार तोड़कर आगे निकल गया।। दो महिला टैंकर के नीचे दब गई। जिन्हें जेसीबी की मदद से मुश्किल से बाहर निकाला गया। इस घटना में एक महिला यात्री ललिता ताउरी (50) की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जबकि अन्य चार घायल महिलाओं को बेस अस्पताल श्रीकोट ले जाया गया। यहां पर सरिता उर्फ गौरी (50) को भी चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया। अन्य तीन महिलाओं का इलाज चल रहा है। बेस अस्पताल के एमएस डॉ. अजय विक्रम ने बताया कि एक महिला का पैर फ्रैक्चर हुआ है जबकि दो को मामूली चोटें आई हैं। घायलों की स्तिथि खतरे से बाहर है।

About team HNI

Check Also

राजधानी देहरादून में दिनदहाड़े युवक अपहरण, देखें वीडियो…

देहरादून। राजधानी देहरादून में दिन पर दिन बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। …