Tuesday , July 1 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / खौफनाक वीडियो : भाखड़ा नाले में बहते युवक को खड़े देखते रहे दोस्त!

खौफनाक वीडियो : भाखड़ा नाले में बहते युवक को खड़े देखते रहे दोस्त!

हल्द्वानी। यहां रामनगर मार्ग पर एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां भाखड़ा नाले को पार कर रहा एक युवक तेज बहाव में बह गया और देखते ही देखते युवक अपने दोस्तों की आंखों से ओझल हो गया। अभी तक युवक का कुछ पता नहीं चल पाया है।
मिली जानकारी के मुताबिक छडायल नायक निवासी 27 वर्षीय पंकज थापा शनिवार को अपने दो दोस्तों के साथ बाइक से बसानी की तरफ घूमने गया था। जहां वो शाम करीब 6 बजे बसानी से बल्दियाखान की तरफ जाने के लिए भाखड़ा नाले को पार करने लगा। तभी वो नाले के तेज बहाव में संभल नहीं सका और बह गया और चंद सेकंडों में ही आंखों से ओझल हो गया। पंकज को बहता देख उसके दोस्तों में चीख पुकार मच गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने कई किलोमीटर तक नदी में सर्च अभियान चलाया, लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चल पाया। युवक के बहने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। मुखानी थाना प्रभारी राकेश बोहरा ने बताया कि पुलिस और एसटीएफ की टीम का सर्च ऑपरेशन जारी हैै, लेकिन युवक का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply