Wednesday , October 9 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड: बेखौफ साइबर अपराधी, डीएम की ही बना दी फेक व्हाट्सएप आईडी…मांग रहे पैसे

उत्तराखंड: बेखौफ साइबर अपराधी, डीएम की ही बना दी फेक व्हाट्सएप आईडी…मांग रहे पैसे

चंपावत। साइबर अपराधियों के हौंसले दिन पर दिन बुलंद होते जा रहे हैं। साइबर अपराधियों ने जिलाधिकारी को भी नहीं बख्शा। चंपावत के जिलाधिकारी नवनीत पांडे की फोटो लगाकर उनके नाम पर फर्जी व्हाट्सएप आईडी बना दी। यही नहीं, उन्होंने इस आईडी से तमाम अधिकारियों व कार्मिकों से धनराशि की डिमांड भी शुरू कर दी। जिलाधिकारी ने इस मामले में लोगों से सतर्क रहने की अपील करने के साथ ही एफआईआर भी दर्ज करा दी है।

किसी भी झांसे में न आयें आम जन…

जिलाधिकारी ने इस प्रकार के किसी भी मैसेज के झांसे में न आने की जिले के अधिकारियों और आम लोगों से अपील की है। उन्होंने कहा कि किसी अनाधिकृत नंबर या सोशल मीडिया के जरिए संपर्क किया जा रहा है तो, वे झांसे में न आएं और तुरंत पुलिस साइबर सेल को सूचित करें।

डीएम ने की आमजन से सतर्क रहने की अपील…

जिलाधिकारी ने कहा कि उनके मोबाइल नंबर से या अनाधिकृत नंबर से यदि किसी भी प्रकार के मैसेज आता है या फिर रूपयों की मांग की जाती है तो मैसेज के अनदेखी करें। उन्होंने कहा कि उस नंबर को तुरंत ब्लॉक कर दें, तथा इसकी शिकायत तत्काल साइबर पुलिस सेल में करें। इसके साथ ही उन्होंने आमजन से भी सतर्क रहने की अपील की है। इस मामले में जिलाधिकारी द्वारा साइबर पुलिस सेल में प्राथमिक की दर्ज कर दी गई है।

About team HNI

Check Also

ग्राहक बनकर ठेके पर पहुंचे DM, सेल्समैन ने ओवर रेट में बेची शराब, फिर लगी जुर्माने की झड़ी, देखें वीडियो

देहरादून। शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग की शिकायत पर देहरादून डीएम सविन बंसल ने …