रूद्रप्रयाग। उत्तराखंड में भारी बारिश-भूस्खलन ने तबाही मचाई हुई है। केदारनाथ यात्रा के सोनप्रयाग में गुरुवार को एक बार फिर भूस्खलन हुआ, जिससे यात्रा मार्ग पर चल रहे राहत और रेस्क्यू ऑपरेशन में मुश्किल हो गई। इसके चलते एक बार फिर से एनडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू रोकना पड़ा। लैंडस्लाइड से हालांकि किसी तरह के जान माल के नुकसान की घटना सामने नहीं आई है। फिलहाल इस मार्ग पर आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। NDRF और SDRF के जवान मलबा हटा रहे है।
तो वहीं हल्द्वानी- कालाढूंगी- रामनगर देहरादून स्टेट हाईवे पर बीते दिनों भारी बारिश की वजह से नाले के पास पुल के आसपास का हिस्सा बह गया था। जिससे आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई है। फिलहाल अन्य वैकल्पिक रास्तों से हल्द्वानी से रामनगर के लिए ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है और वैली ब्रिज बनाने का काम किया जा रहा है।