Saturday , April 12 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, ससुराल पक्ष पर लगा हत्या का आरोप

उत्तराखंड: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, ससुराल पक्ष पर लगा हत्या का आरोप

रुड़की। पिरान कलियर थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने ससुराल वालों पर विवाहिता की हत्या का आरोप लगाया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पंचनामा भरकर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी देते हुए मृतक महिला के पिता ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी 8 फरवरी 2013 को पिरान कलियर थाना क्षेत्र के सोहलपुर गांव निवासी एक व्यक्ति के साथ की थी। शादी के एक साल बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग उनकी बेटी को परेशान करने लगे थे। जिससे उनकी बेटी मायके आ गई थी। लड़के पक्ष की तरफ से सोहलपुर गांव के कुछ जिम्मेदार लोग उनके घर पहुंचे थे, जिसके बाद उन्होंने अपनी बेटी को ससुराल भेज दिया था।

मृतक महिला के पिता ने बताया कि इसके बाद भी ससुराल पक्ष के लोगों ने उनकी बेटी को काफी परेशान किया, जिसके बाद मामला महिला हेल्प लाइन में पहुंच गया, जहां से पति-पत्नी के समझौते के बाद फिर से उनकी बेटी ससुराल में रहने लगी। उन्होंने कहा कि ससुराल पक्ष की तरफ से कल सुबह उनके पास फोन आया और उनकी बेटी पर झूठे -इल्जाम लगाए, जिसके बाद उन्होंने उसकी हत्या कर दी।

पिरान कलियर थाना अध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है और तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि मृतक महिला उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के ग्राम दंदहेड़ा निवासी है।

About team HNI

Check Also

विभागों द्वारा दिसंबर तक बजट का 80 प्रतिशत तक खर्च किया जाए, सीएम धामी ने दिये निर्देश

विभागों द्वारा माह दिसम्बर तक बजट का 80 प्रतिशत तक खर्च किया जाए- मुख्यमंत्री बजट …