Tuesday , September 10 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड: सोते समय सांप ने युवक को काटा, तीन अस्पताल रेफर के बाद भी नहीं बची जान

उत्तराखंड: सोते समय सांप ने युवक को काटा, तीन अस्पताल रेफर के बाद भी नहीं बची जान

रामनगर। सल्ट इलाके के टेड़ा गांव के रहने वाले 23 वर्षीय युवक को देर रात सोने के दौरान सांप ने काट दिया। जिसके बाद बाद युवक को तीन अस्पतालों ने रेफर किया गया लेकिन उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार रामनगर के ग्राम टेढ़ा निवासी 23 वर्षीय राहुल रावत अपने किसी निजी कार्य से अपने पैतृक गांव अल्मोड़ा जनपद के सल्ट विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवाल गया था। बताया जा रहा है कि कल रात वह अपने घर में सो रहा था, वहीं पास में ही उसके चाचा भी सो रहे थे। इसी बीच राहुल को जहरीले सांप ने काट लिया। पता चलने के बाद परिजन उसे देवाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाये। यहां 3 घंटे तक चिकित्सकों ने उसका उपचार किया। लेकिन हालत गंभीर होने के बाद उसे रामनगर सरकारी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। परिजनों उसे उपचार के लिए रामनगर ले आये। लेकिन यहां भी उसकी हालत गंभीर होने के चलते उसे रेफर कर दिया गया। इसके बाद परिजन उसे बाजपुर ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बताया जा रहा हैं कि राहुल रावत ने अभी अपनी ग्रेजुएशन कंप्लीट करी थी कुछ दिन पूर्व ही बेंगलुरु की एक प्राइवेट कंपनी में उसकी नौकरी लग गयी थी। उसे नौकरी का अपॉइंटमेंट लेटर जारी हुआ था। राहुल रावत ने 14 अगस्त से नौकरी ज्वाइन करनी थी। लेकिन उससे पहले उसके साथ यह हादसा हो गया।

वहीं इस मामले में देवाल के पूर्व ग्राम प्रधान गोपाल सिंह रावत ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि इस स्वास्थ्य केंद्र में मरीज को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाएं पूरी तरह बदहाल हो चुकी हैं। कई बार अवगत कराने के बाद भी आज तक यहां पर स्वास्थ्य सुविधाओं में कोई सुधार नहीं हुआ है। इस कारण इस क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।

About team HNI

Check Also

राजधानी देहरादून में दिनदहाड़े युवक अपहरण, देखें वीडियो…

देहरादून। राजधानी देहरादून में दिन पर दिन बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। …