Tuesday , April 15 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / राजधानी देहरादून में दिनदहाड़े युवक अपहरण, देखें वीडियो…

राजधानी देहरादून में दिनदहाड़े युवक अपहरण, देखें वीडियो…

देहरादून। राजधानी देहरादून में दिन पर दिन बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। राजपुर क्षेत्र अंतर्गत आज दिनदहाड़े डीआईटी कॉलेज के पास एक व्यक्ति के साथ हरियाणा के चार लोगों ने मारपीट की है। जिसके बाद जबरन गाड़ी में बैठाकर कथित रूप से उसका अपहरण किया है।

मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित और हरियाणा के चारों लोग आपस में रिश्तेदार हैं। साल 2020 में पीड़ित ने हरियाणा निवासी एक व्यक्ति को यूएस भेजा था और किसी मामले में 20 हजार डालर खर्च हुए थे। बाद में पीड़ित के पास 20 हजार डॉलर वापस आ गए, लेकिन पीड़ित ने हरियाणा निवासी को अब तक पैसे वापस नहीं दिए। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह कुछ कार सवार युवक जबरन बीच सड़क में एक युवक को अपनी गाड़ी में बैठा रहे हैं। तभी आसपास के लोगों से वीडियो बना ली।

थाना राजपुर प्रभारी पीड़ी भट्ट ने बताया कि चारों आरोपियों को लिपीटिस के पास से हिरासत में लिया जा चुका है और पुलिस द्वारा चारों लोगों से पूछताछ कर रही है।

About team HNI

Check Also

विभागों द्वारा दिसंबर तक बजट का 80 प्रतिशत तक खर्च किया जाए, सीएम धामी ने दिये निर्देश

विभागों द्वारा माह दिसम्बर तक बजट का 80 प्रतिशत तक खर्च किया जाए- मुख्यमंत्री बजट …