Friday , April 12 2024
Breaking News
Home / चर्चा में / बीजेपी के घोषणापत्र की ये 10 बातें जानकर आप खुद कमल का बटन दबाने पर हो जाएंगे मजबूर

बीजेपी के घोषणापत्र की ये 10 बातें जानकर आप खुद कमल का बटन दबाने पर हो जाएंगे मजबूर

यूपी विधानसभा को जीतने के लिए अपना कमर कस चुकी बीजेपी ने भी आज अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। पार्टी अध्यक्ष अमित शाह लखनऊ में घोषणापत्र जारी किया। इस दौरान उनके साथ यूपी बीजेपी के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या और गोरखपुर के सांसद योगी आदित्यनाथ भी नजर आए। बीजेपी के घोषणापत्र में शाह ने यूपी की जनता से कई लुभावने वादे किए।

अमित शाह ने भाजपा के इस घोषणा पत्र की जिक्र करते हुए कहा कि किसानों से फसली ऋण पर कोई भी ब्याज नहीं लिया जाएगा। साथ ही गन्ना किसानों के भुगतान चेक द्वारा तुरंत की जायेगी जो 14 दिन बाद की होगी।इसके अलावा भाजपा ने भी सपा की तर्ज पर छात्रों को लैपटॉप देने की घोषणा की है। अमित शाह ने कहा कि छात्रों को बिना किसी भेदभाव के लैपटॉप दिया जाएगा जिसके साथ एक जीबी डाटा भी रहेगा।

यहां देखिए मतदाताओं को लुभाने के लिए बीजेपी के 10 मुख्य वादे –

  • संवैधानिक दायरे में रहते हुए जल्द से जल्द राम मंदिर बनाएंगे।
  • कानपुर और गोरखपुर में मेट्रो चलाएंगे। नोएडा और लखनऊ मेट्रो का विस्तार करेंगे।
  • छात्रों को लैपटॉप के साथ एक जीबी फ्री डेटा देने का वादा।
  • यूपी में सरकार बनने के डेढ़ महीने के बाद ही पुलिस के डेढ़ लाख रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
  • अवैध पशु कत्लखाने बंद किए जाएंगे।
  • सभी फरार अफराधियों को 45 दिन के अंदर गिरफ्तार कर जेल में डाला जाएगा।
  • बीजेपी की सरकार किसानों के कर्ज माफ करेगी और किसानों को देने वाले लोन पर ब्याज नहीं लिया जाएगा।
  • यूपी में अगर बीजेपी की सरकार बनी तो प्रदेश को 5 साल में बीमारू राज्य से विकसित राज्य बनाकर दम लेंगे।
  • 108 सेवा का विस्तार होगा, 15 मिनट में कॉल पर आएगी एंबुलेंस,  15 मिनट में पुलिस की सुविधा मिलेगी।
  • भाग्यलक्ष्मी योजना के तहत हर परिवार में जन्मी बेटी को 50 हजार का बॉन्ड।

इस मौके पर अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में केंद्र की भाजपा सरकार ने ढाई साल में ढाई लाख करोड़ रुपए ज्यादा भेजें हैं लेकिन उसके बावजूद यहां बुनियादी सुविदाएं मुहैया नहीं कराई जा रहीं। उन्होंने कहा कि अकेली केंद्र की सरकार प्रदेश का विकास नहीं कर सकती। शाह ने कहा कि यूपी विकास की रेस में पिछड़ गया है। बीजेपी सत्ता में आई तो 15 साल की कमी 5 साल में कमी पूरी की जाएगी। हमारी सरकार आई तो ये जातिवाद और परिवारवाद की राजनीति का खात्मा होगा। बीजेपी ने 9 मु्द्दों पर घोषणा पत्र जारी किया।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply