दुबई। विश्व के नंबर एक ऑल राउंडर और भारतीय स्पिनर आर. अश्विन को 2016 का आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर और टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है। 2016 के इस सबसे बड़े क्रिकेट खिताब को पाने के लिए अश्विन ने क्रिकेट जगत के कई दिग्गजों को पछाड़ा।
इसके साथ ही वो गैरी सोबर्स ट्रॉफी जीतने वाले दुनिया के 12वें क्रिकेटर बन गए हैं।क्रिकेट के भगवान सचिन तेंडुलकर और ‘दीवार’ कहलाए जाने वाले राहुल द्रविड़ के बाद रविचंद्रन अश्विन आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर बनने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बनें। क्रिकेट का ये सबसे बड़ा पुरस्कार 6 साल बाद किसी भारतीय को मिला है।
Hindi News India