Tuesday , January 14 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों की तारीखों का ब्योरा जारी, देखें कहां होंगे कौन से गेम्स

उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों की तारीखों का ब्योरा जारी, देखें कहां होंगे कौन से गेम्स

देहरादून। 38वें राष्ट्रीय खेल इस महीने की 28 तारीख से शुरू होने जा रहे हैं। जीटीसीसी ने खेल विभाग को इवेंट्स की संभावित तारीखों का ब्यौरा दिया है। राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग करने वाली सभी प्रदेशों की टीम खेलों की तय तारीख से दो दिन पहले उत्तराखंड पहुंच जाएंगी।

खेल मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि राष्ट्रीय खेलों की आयोजन में हम एक कदम और आगे बढ़ गए हैं।खेल मंत्री ने बताया कि जीटीसीसी ने खेल विभाग को संभावित तारीख, आयोजन स्थल समेत पूरा कार्यक्रम भेज दिया है। इस कार्यक्रम के अनुसार सभी आयोजन स्थलों पर टीमों का स्वागत, रहने, खाने और अभ्यास की तैयारी समय से पूरी की जा रही है। यह ब्यौरा मिलने के बाद मंत्री ने सम्बंधित अधिकारियों को तैयारी में और तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

इन जगहों पर होंगे इवेंट्स:- गढ़वाल मंडल के देहरादून में आर्चरी, एथलेटिक्स, रग्बी सेवंस, वेटलिफ्टिंग, जूडो, बास्केटबॉल 5X5, बॉस्केटबॉल 5X5, जिमनास्टिक्स, नेटबॉल, वुशु, बॉलिंग लोन, शुटिंग (राइफ, पिस्टल), टेनिस, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, स्क्वैश, गोल्फ शिवपुरी ऋषिकेश में एक्सट्रीम सलोम, सलोम, बीच हैंडबॉल, बीच बॉलीबॉल, बीच कबड्डी, हरिद्वार में हॉकी, रेसलिंग, कबड्डी, टिहरी कोटी कॉलोनी में कयाकिंग और कैनोइंग, रोइंग की प्रतियोगिताएं होंगी।

वहीं, कुमाऊं मंडल के हल्द्वानी में फुटबॉल, खोखो, स्वीमिंग, ताइक्वांडो, भीमताल में साइक्लिंग एमटीबी, खटीमा में मलखंभ, रुद्रपुर में बॉलीवॉल, हैंडबॉल, साइक्लिंग ट्रैक,साइक्लिंग रोड, शूटिंग ट्रैप, टनकपुर में राफ्टिंग, पिथौरागढ़ में बॉक्सिंग, अल्मोड़ा में योगासन की प्रतियोगिता होगी।

About team HNI

Check Also

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानिए क्या है मामला

 देहरादून। उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बेटे पीयूष अग्रवाल के खिलफ वन …