Thursday , November 7 2024
Breaking News
Home / खेल / Women T20 World Cup: भारत को बाहर करने के लिए पाकिस्तान ने छोड़े 8 कैच, देखें वायरल वीडियो…

Women T20 World Cup: भारत को बाहर करने के लिए पाकिस्तान ने छोड़े 8 कैच, देखें वायरल वीडियो…

  • भारतीय टीम महिला टी20 वर्ल्ड कप से बाहर
  • न्यूजीलैंड की जीत के साथ ही खत्म हुआ भारत का सफर
  • न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंची

नई दिल्ली। महिला टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन यूएई में किया जा रहा है। वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम का सफर अब खत्म हो गया है। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मुकाबले के रिजल्ट पर टीम इंडिया को निर्भर रहना था, लेकिन इस मुकाबले का रिजल्ट टीम इंडिया के पक्ष में नहीं रहा है भारतीय टीम को सेमीफाइनल से बाहर होना पड़ा। इस मैच में अगर पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को हरा देती तो टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच जाती, लेकिन ऐसा हो नहीं सका और न्यूजीलैंड ने इस मैच में पाकिस्तान को 54 रनों से हरा दिया।

पाकिस्तान ने छोड़े आठ कैच

पहले गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 110 पर रोक दिया, जो की एक मामूली स्कोर था, लेकिन फील्डिंग करते समय उन्होंने 8 कैच ड्रॉप किए और दो रन आउट भी मिस किए। उनमें से चार कैच कप्तान फातिमा सना ने छोड़े। टीम ने 4.2, 5.2, 7.3, 15.5, 17.2, 19.1, 19.3 और 19.5 ओवरों में कैच छोड़े। 111 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की बल्लेबाजी काफी खराब रही और उन्होंने लगातार विकेट गंवाए, जिस की वजह से पूरी टीम मात्र 56 रनों पर ढेर हो गई, जो टूर्नामेंट के इतिहास का दूसरा सबसे छोटा स्कोर है।

मैच के बाद क्या बोली पाकिस्तान की कप्तान

पाकिस्तान की कप्तान फातमा ने मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा कि टीम की फील्डिंग में सुधार की जरूरत है। उन्होंने कहा ‘हम गेंदबाजी में अच्छे थे, लेकिन हमें अपनी फील्डिंग और बल्लेबाजी में सुधार करने की जरूरत है। हम बल्लेबाजी में अच्छे नहीं थे और सीनियर खिलाड़ियों को इस तरह के मैच में बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है। गेंदबाजी के तौर पर हम अच्छे थे, लेकिन हमें बल्लेबाजी में सुधार करने की जरूरत है, अन्यथा हम महिला क्रिकेट में टिक नहीं पाएंगे।

फैंस ने लगाया जानबूझ कर मैच हारने का आरोप

खराब फील्डिंग और नाकिस बल्लेबाजी की वजह से पाकिस्तान को न्यूजीलैंड से करारी हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ भारतीय टीम भी टूर्नामेंट से बाहर हो गई। मैच में 8 कैच छोड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिस पर नेटिजेंस कमेंट करके पाकिस्तान पर जानबूझ कर मैच हारने का आरोप लगा रहे हैं, ताकि भारतीय टीम सेमीफाइनल में न पहुंच सके।

About team HNI

Check Also

आईआईटी रुड़की में 25 लाख से ज्यादा का छात्रवृत्ति घोटाला, महिला कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

रुड़की। आईआईटी रुड़की के सीनेट कमेटी फॉर स्काॅलरशिप एंड प्राईजेज (एससीएसपी) प्रकोष्ठ में 25.62 लाख …