भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी और तेज़ गेंदबाज मोहम्मद शमी की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है. उत्तर प्रदेश के अमरोहा में 3 सितम्बर 1990 को जन्में मोहम्मद शमी अहमद क्रिकेट के मैदान में अपनी तेज़ गेंजबाज़ी के लिए जाने जाते हैं.
इसकी वजह है वो परिधान जिसमें वो अपनी पत्नी हसीन जहां के साथ नज़र आ रहे हैं. कुछ लोग इस तस्वीर पर आपत्ति जता रहे हैं. मोहम्मद शमी ने सोमवार को ट्विटर पर लिखा, ”ये दोनों मेरी ज़िंदगी और जीवन साथी हैं. मैं अच्छी तरह जानता हूं क्या करना है और क्या नहीं. हमें अपने अंदर देखना चाहिए, हम कितने अच्छे हैं.
Hindi News India