Wednesday , May 8 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / केंद्र से उत्तराखंड के लिए 1.19 लाख वैक्सीन पहुंची

केंद्र से उत्तराखंड के लिए 1.19 लाख वैक्सीन पहुंची

  • 18 से अधिक आयु वर्ग के सभी लोगों को लगेंगे टीके

देहरादून। केंद्र से उत्तराखंड के लिए 1.19 लाख कोविड वैक्सीन की खेप मिल गई है। यह टीके 45 से अधिक आयु वर्ग और 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को लेगेंगे। आज शुक्रवार से 18 से 44 आयु वर्ग का टीकाकरण दोबारा से शुरू हो जाएगा। गुरुवार को प्रदेश के 312 केंद्रों पर 14506 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। अब तक 22.27 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। जबकि 6.85 से अधिक लोगों को दूसरी डोज के साथ टीकाकरण पूरा किया गया। 18 से 44 आयु वर्ग में 278511 लोगों को पहली डोज लग चुकी है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक डा. सरोज नैथानी ने कहा कि केंद्र से 1.19 लाख कोविशील्ड वैक्सीन प्रदेश को मिल गई है। चार मई से प्रदेश में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को भी वैक्सीन लगाई जाएगी।

About team HNI

Check Also

ऋषिकेश: गंगा में डूबे युवक का शव बरामद, आठ लोगों का ग्रुप आया था घूमने

ऋषिकेश। लक्ष्मण झूला क्षेत्र के मस्तराम घाट में डूबे युवक का एसडीआरएफ ने शव बरामद …

Leave a Reply