Tuesday , April 22 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर 6 साल की मासूम की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर 6 साल की मासूम की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर दर्दनाक हादसा हुआ है। यहाँ एक छह साल की बच्ची की मौत हो गई। बच्ची प्लेटफार्म पर खेलते-खेलते खानपान के स्टॉल के काउंटर पर झूलने लगी, जिससे भारी-भरकम काउंटर अचानक पलट गया और बच्ची उसके नीचे दब गई। जिसके बाद बच्ची को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के अनुसार, घटना बृहस्पतिवार रात की है। अवनीश निवासी ग्राम पूरणपुर जिला पीलीभीत (उत्तर प्रदेश) अपनी पत्नी और छह साल की बच्ची सृष्टि के साथ काठगोदाम एक्सप्रेस से हरिद्वार पहुंचे थे। उनकी पत्नी की किडनी का इलाज एम्स ऋषिकेश में चल रहा है। सुबह ऋषिकेश में डॉक्टर को दिखाने के बाद रात को वह हरिद्वार रेलवे स्टेशन पहुंचे। वह प्लेटफार्म नंबर एक पर ट्रेन के आने का इंतजार करने लगे। इसी बीच स्टेशन पर खाली खड़े एक खान-पान काउंटर के पास उनकी बच्ची खेलने लगी।

झूलने के दौरान अचानक काउंटर पलट गया और उसके नीचे बच्ची दब गई। चीख सुनकर अवनीश व वहां मौजूद यात्रियों ने दौड़कर काउंटर के नीचे से मासूम को निकाला। सूचना मिलते ही एसओ जीआरपी अनुज सिंह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत बच्ची को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

About team HNI

Check Also

विभागों द्वारा दिसंबर तक बजट का 80 प्रतिशत तक खर्च किया जाए, सीएम धामी ने दिये निर्देश

विभागों द्वारा माह दिसम्बर तक बजट का 80 प्रतिशत तक खर्च किया जाए- मुख्यमंत्री बजट …