Thursday , April 25 2024
Breaking News
Home / उत्तरकाशी / देहरादून : सेना के आठ प्रवासी जवानों समेत 20 मिले पॉजिटिव!

देहरादून : सेना के आठ प्रवासी जवानों समेत 20 मिले पॉजिटिव!

खतरे की घंटी

  • उत्तराखंड में बीते बुधवार तक 2947 पहुंची संक्रमित मरीजों की संख्या
  • नैनीताल में 22, देहरादून में 20 और उत्तरकाशी में 9 संक्रमित मरीज मिले

देहरादून। उत्तराखंड में बीते बुधवार को प्रदेेश में 66 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। देहरादून में सेना के जो आठ जवान संक्रमित पाए गए, वे सभी बाहर से आये थे। इन्हें मिलाकर संक्रमितों की संख्या 2947 पहुंच गई है। 
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते बुधवार को नैनीताल जिले में 22 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया। इसमें सात दिल्ली, एक मुरादाबाद और 14 संक्रमित संपर्क में आए हैं। देहरादून में 20 संक्रमितों में आठ सेना के जवान हैं। जो दूसरे राज्यों से आए हैं। वहीं एक गाजियाबाद, एक मुंबई, एक अफगानिस्तान, दो दिल्ली, एक एम्स ऋषिकेश में स्वास्थ्यकर्मी, तीन संक्रमित संपर्क वाले और तीन की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है।उत्तरकाशी में नौ संक्रमितों में तीन दिल्ली, दो चंडीगढ़, एक गुरुग्राम और चार संपर्क में आए हैं। अल्मोड़ा में पांच संक्रमित मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री दिल्ली की है। टिहरी में चार संक्रमित मुंबई से आए हैं।हरिद्वार में दो संक्रमितों में एक फरीदाबाद और दूसरा चेन्नई से आया है। चंपावत जिले में दो संक्रमितों की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। ऊधमसिंह नगर में दो संक्रमितों में एक गाजियाबाद और दूसरा संपर्क में आया है।  बुधवार को 86 संक्रमित मरीजों को इलाज के बाद घर भेजा गया है। इन्हें मिलाकर प्रदेश में अब तक 2317 मरीज ठीक हो चुके हैं।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply