Friday , May 17 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / 9 डीपीआर का किया अनुमोदन

9 डीपीआर का किया अनुमोदन

देहरादून। मुख्य सचिव ओम प्रकाश की अध्यक्षता में सचिवालय में स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) राज्य स्तरीय समिति की बैठक हुई। बैठक में 22 निकायों की 9 डीपीआर समिति के समक्ष अनुमोदन के लिए रखी गयी। समिति द्वारा सभी 9 डीपीआर को अनुमोदित किया गया। बैठक में सचिव शैलेश बगोली ने कहा कि प्रदेश के 91 निकायों के लिए कुल 65 डीपीआर निर्माण का लक्ष्य रखा गया था, जिनमें से 90 निकायों के लिए 65 डीपीआर निर्मित कर ली गयी हैं। 1 डीपीआर के निर्माण का कार्य प्रारम्भ हो चुका है। उन्होंने कहा कि 68 निकायों में से 53 डीपीआर भारत सरकार द्वारा स्वीकृत कर ली गयी हैं। सचिव बगोली ने बताया कि उत्तराखण्ड राज्य को स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में बेस्ट परफोर्मिंग स्टेट कैटेगरी में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है। इसके साथ ही बेस्ट सिटी इन मैक्सिमम सिटीजन पार्टीसिपेशन कैटेगरी में नन्दप्रयाग को प्रथम रैंक एवं बेस्ट कन्टोनमेंट बोर्ड इन मैक्सिमम सिटीजन पार्टीसिपेशन कैटेगरी में अल्मोड़ा कन्टोनमेंट बोर्ड को प्रथम रैंक प्राप्त हुयी है।

About team HNI

Check Also

यमुनोत्री धाम में हार्ट अटैक से एक श्रद्धालु की मौत, मरने वालों की संख्या हुई पांच

देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। लाखों की संख्या में भक्त देवभूमि …

Leave a Reply