Wednesday , July 24 2024
Breaking News
Home / उत्तरकाशी / चारधाम यात्रा पर आए तीर्थयात्रियों का वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, मची चीख पुकार

चारधाम यात्रा पर आए तीर्थयात्रियों का वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, मची चीख पुकार

उत्तरकाशी। उत्तराखंड चारधाम यात्रा 10 मई से शुरू हो गई है। जिससे सभी धामों के दर्शनों के लिए देश के विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इसी बीच गंगोत्री हाईवे पर सोनगाड के पास अहमदाबाद गुजरात से चारधाम यात्रा पर आए श्रद्धालुओं का वाहन गंगोत्री सोनगाड़ के पास हादसे का शिकार हो गया। वाहन दुर्घटनाग्रस्त होते ही चीख-पुकार मच गई।

मिली जानकारी के अनुसार गुजरात के तीर्थयात्री करीब साढ़े 12 बजे गंगोत्री हाईवे से होते हुए गंगोत्री धाम के दर्शन के लिए जा रहे थे, तभी सोनगाड़ के पास वाहन का ब्रेक फेल हो गया। जिससे चालक ने वाहन को तेज रफ्तार से पहाड़ी से टकरा दिया। वाहन में 18 तीर्थयात्री सवार थे, जिसमें से 8 तीर्थयात्रियों को हल्की चोटें आई हैं।

हादसे के संबंध में पुलिस को सूचना दी गई। वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए भटवाड़ी अस्पताल भेजा, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। घायलों में विशाल परादिया (16), वैष्णवी परादिया (20) ,ध्रूति परादिया (13), विशाल कुमार व्यास (39), नेहा बेन व्यास (37), नमय कुमार व्यास (10), उषा बेन रावल (62), गीता बेन व्यास (59), अनिल बेन आचार्य (52), मनोज कुमार आचार्य (57), अनिल व्यास (64), दक्ष व्यास (55), मीता जोशी (59), दीपक कुमार जोशी (58), अवनी जोशी (54), वशिष्टा जोशी (23), कमलेश देव (64), अरुणा बेन देव ( 61) शामिल हैं।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: क्रिकेट खेल कर लौट रहे किशोर को गुलदार ने बनाया निवाला, क्षत-विक्षत मिला शव

देवप्रयाग। उत्तराखंड में लगातार गुलदार का आतंक बढ़ रहा है। गुलदार के आतंक से लोगों …

Leave a Reply