Wednesday , April 16 2025
Breaking News
Home / चर्चा में / ऐसे करें आधार कार्ड को लॉक, नहीं कर पाएगा कोई गलत इस्तेमाल…

ऐसे करें आधार कार्ड को लॉक, नहीं कर पाएगा कोई गलत इस्तेमाल…

नई दिल्ली। आधार कार्ड एक जरूरी डॉक्यूमेंट है जिसका इस्तेमाल कई जगहों पर किया जाता है। ऐसे में अगर आपका आधार कार्ड चोरी हो जाए या गुम हो जाए तो बड़ी ही मुश्किल हो जाती है। इसे रोकने के लिए UIDAI ने आधार कार्ड को लॉक करने की सुविधा दी है। आधार लॉक होने की स्थिति में उसका इस्तेमाल किसी भी तरह के ऑथेंटिकेशन के लिए नहीं किया जा सकता है।

ऑनलाइन आधार कार्ड को कैसे लॉक किया जाए…

◆ सबसे पहले आपको UIDAI वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा।
◆ फिर आपको My Aadhaar टैब पर जाना होगा।
◆ इसके बाद Aadhaar Services सेक्शन पर जाना होगा। यहां आपको Aadhaar Lock/Unlock का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करना होगा।
◆ इसके बाद Lock UID ऑप्शन पर जाना होगा।
◆ फिर आधार कार्ड, पूरा नाम और पिन कोड एंटर करना होगा।
◆ इसके बाद Send OTP बटन पर जाना होगा।
◆ आपके रजिस्टर्ड नंबर पर जो OTP आएगा उसे एंटर कर सबमिट करें।

SMS के जरिए आधार को कैसे लॉक करें…

◆ आधार कार्ड से लिंक अपने मोबाइल नंबर से 1947 पर मैसेज भेजना होगा।
◆ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से GETOTP और आधार नंबर के आखिरी 4 डिजीट लिखकर 1947 पर भेजें।
◆ यदि आपका आधार नंबर 123456789012 तो आपको GETOTP 9012 लिखकर मैसेज भेजना होगा।
◆ ओटीपी आने के बाद LOCKUID OTP के साथ आधार के आखिरी 4 डिजीट लिखकर मैसेज भेजें।
◆ यदि आपका आधार नंबर 123456789012 है और OTP नंबर 123456 है तो आपको LOCKUID 9012 123456 लिखकर भेजना होगा।
◆ इसके बाद आपका आधार कार्ड लॉक हो जाएगा।

About team HNI

Check Also

विभागों द्वारा दिसंबर तक बजट का 80 प्रतिशत तक खर्च किया जाए, सीएम धामी ने दिये निर्देश

विभागों द्वारा माह दिसम्बर तक बजट का 80 प्रतिशत तक खर्च किया जाए- मुख्यमंत्री बजट …

Leave a Reply