Thursday , December 12 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / पौड़ी: पैठाणी में युवती की अश्लील फोटो वायरल करने वाला आरोपी नाई गिरफ्तार

पौड़ी: पैठाणी में युवती की अश्लील फोटो वायरल करने वाला आरोपी नाई गिरफ्तार

पौड़ी। उत्तराखंड में आये दिन शर्मनाक मामले सामने आते रहते हैं, अब जनपद के थाना क्षेत्र पैठाणी में एक युवती की अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी विशेष समुदाय का है।

दरअसल, बीती 5 नवंबर को पौड़ी के पैठाणी थाने में युवती के जीजा ने साली की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी साली सुबह घर से बिना पताए निकली थी, लेकिन शाम तक घर वापस नहीं लौटी है। जिस पर पैठाणी पुलिस ने तत्काल युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।

वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए पौड़ी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने तत्काल युवती की खोजबीन के निर्देश दिए। जिस पर पुलिस की टीम ने सर्विलांस के जरिए कार्रवाई करते हुए युवती को कोटद्वार से सकुशल ढूंढ लिया। युवती से पूछताछ करने पर पता चला कि उसकी कुछ अश्लील वीडियो नाई का काम करने वाले समुदाय विशेष के युवक शाहनवाज मिर्जा ने फेसबुक में वायरल कर दिये थे। जिस कारण वो काफी घबरा गई थी और बदनामी के डर से घर से चली गई।

पौड़ी एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि मामले में आरोपी युवक के खिलाफ पैठाणी थाने में मु. अ. सं.- 11/2024, धारा 140 (3)/77 बीएनएस और 67 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। जिसके बाद आरोपी शाहनवाज मिर्जा को बिजनौर से गिरफ्तार कर लिया गया है। अब पूरे मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

वहीं, मामले को लेकर हिंदू संगठनों और स्थानीय लोगों में उबाल देखने को मिला। लोग सड़कों पर उतरे और विरोध स्वरूप जमकर हंगामा किया। जबकि, पैठाणी बाजार में व्यापारियों ने सारी दुकानें बंद रखीं। ऐसे में किसी तरह का माहौल खराब न हो, इसके लिए पुलिस तैनात की गयी है। एसएसपी ने जनता से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत

नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ रामनगर कोतवाली क्षेत्र …