Friday , April 26 2024
Breaking News
Home / अंतरराष्ट्रीय / काबुल एयरपोर्ट को खाली नहीं करेंगे जी-7 देश

काबुल एयरपोर्ट को खाली नहीं करेंगे जी-7 देश

  • ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा तालिबान से निपटने की योजना पर सहमति बनी है
  • तालीबान ने 31 अगस्त तक अमेरिकी सेना को अफगानिस्तान छोड़ने का एल्टीमेटम
  • अमेरिकी राष्ट्रपति बोले तालिबान का देखेंगे रवैये

लंदन। तालीबान के 31 अगस्त तक अमेरिकी सेना को अफगानिस्तान छोड़ने के एल्टीमेटम के बाद जी-7 देशों ने एयरपोर्ट खाली ने करने का ऐलान किया है। तालिबान को इसके बाद भी उड़ान भरने और बाहर जाने के इच्छुक अफगान नागरिकों को सुरक्षित राह देनी होगी। ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि सभी देशों ने तालिबान के लिए यह पहली शर्त मानी है। जॉनसन ने बताया कि संगठन की वर्चुअल बैठक में सभी ने तालिबान से निपटने की एक योजना पर सहमति जताई। उन्होंने कहा, हमने न केवल निकासी को संयुक्त दृष्टिकोण बनाने पर सहमति जताई, बल्कि तालिबान से जुड़ने के तरीके को लेकर एक रोडमैप पर भी हामी भरी। उन्होंने कहा, 31 अगस्त की समय सीमा के बाद भी अफगान नागरिकों को बाहर जाने देने की शर्त को कुछ (तालिबान) लोग नहीं मानेंगे। लेकिन मेरे हिसाब से कुछ को इसका लाभ समझ आएगा, क्योंकि जी-7 से संपर्क का बहुत ही अच्छा आर्थिक, कूटनीतिक और राजनीतिक लाभ है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि तालिबान के सहयोग करने पर ही समय सीमा के भीतर अफगानिस्तान को खाली किया जा सकेगा।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply