Thursday , December 12 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / देशभर में दिवाली के बाद आज 01 नवंबर से हुए बड़े बदलाव…पढ़ें पूरी ख़बर..

देशभर में दिवाली के बाद आज 01 नवंबर से हुए बड़े बदलाव…पढ़ें पूरी ख़बर..

दिवाली के बाद 1 नवंबर यानि आज से कई नियम बदलने जा रहे हैं। इसमें एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी से लेकर बैंकिंग, एडवांस ट्रेन टिकट बुकिंग, क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम, पेट्रोल-डीजल से लेकर बिजली बिल भुगतान तक कई नियमों में बदलाव हुए हैं।

एलपीजी गैस सिलेंडर हुआ महंगा
हर महीने की तरह इस महीने भी एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव हुआ है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 62 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। इसका असर छोटे कारोबारियों पर पड़ रहा है। हालांकि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।

ट्रेन टिकट बुक
आज से ट्रेन टिकट बुक (Train Ticket Booking) के नियम भी बदल गए हैं। अब आप केवल 60 दिन पहले ही ट्रेक की टिकट बुक कर सकते है। जी हां, भारतीय रेलवे ने 120 दिन पहले एडवांस टिकट बुकिंग (Train ticket advance booking) के समय-सीमा को कम करके 60 दिन कर दिया है। यह फैसला टिकट बुकिंग प्रोसेस को आसान बनाने के लिए लिया गया है।

मेसेज ट्रेसिबीलिटी का नियम होगा लागू
TRAI के स्पैम कॉल और मेसेज को लेकर नए नियम एक 1 नवंबर से लागू होंगे। मेसेज ट्रेसिबीलिटी नियम के तहत टेलीकॉम कंपनियां संदिग्ध या फर्जी नंबरों की पहचान करके उन्हें तुरंत ब्लॉक करेंगी, जिससे ये नंबर यूजर्स तक मेसेज नहीं पहुंचा पाएंगे। इससे यूजर्स को सुरक्षा मिलेगी। गौरतलब है कि सरकार ने Jio और Airtel जैसी टेलीकॉम कंपनियों को स्पैम को रोकने के लिए मेसेज ट्रैकिंग लागू करने का निर्देश दिया है। इसके तहत सभी टेलीकॉम कंपनियों को स्पैम मैसेज को ट्रैक करने और ब्लॉक करने के नियम 1 नवंबर से लागू होंगे।

UPI Lite प्लेटफॉर्म में दो बड़े बदलाव
1 नवंबर 2024 से यूपीआई लाइट प्लेटफॉर्म में दो बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। इससे UPI Lite यूजर्स ज्यादा पेमेंट कर पाएंगे। RBI ने इसकी ट्रांजेक्शन लिमिट भी बढ़ाई है। दूसरे बदलाव के तहत आपका UPI Lite बैलेंस एक तय सीमा से नीचे चला जाएगा, तो नए ऑटो टॉप-अप फीचर से UPI Lite में फिर से पैसे ऐड हो जाएंगे। इससे मैनुअल टॉप-अप की जरूरत खत्म हो जाएगी, जिससे यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) लाइट की मदद से बिना रूके पेमेंट किया जा सकेगा।

मनी ट्रांसफर के नए नियम
RBI द्वारा जारी डोमेस्टिक मनी ट्रांसफर के लिए नए नियम 1 नवंबर 2024 से लागू होंगे। ताकि धोखाधड़ी के लिए बैंकिंग चैनलों के दुरुपयोग को रोका जा सके। RBI ने अपने सर्कुलर में कहा था कि बैंकिंग आउटलेट्स की उपलब्धता में काफी वृद्धि हुई है। फंड ट्रांसफर के लिए भुगतान प्रणालियों में विकास हुआ है। केवाईसी आवश्यकताओं को पूरा करने में आसानी हुई है। अब यूजर्स के पास मनी ट्रांसफरके लिए कई डिजिटल विकल्प हैं। हाल ही में मौजूदा फ्रेमवर्क में सुविधाजनक विभिन्न सेवाओं की समीक्षा की गई थी।

SBI क्रेडिट कार्ड नियम
एसबीआई ने अपने सभी अन-सेक्योर्ड क्रेडिट कार्ड पर फाइनैंस चार्ज को अपडेट कर 3.75 फीसदी प्रति महीना कर दिया है। हालांकि, यह गैलेंट्री, डिफेंस पर लागू नहीं होता है। ऐसे में एबीआई क्रेडिट कार्ड के जरिए बिलिंग पीरिएड यूटिलिटी पेमेंट 50 हजार से अधिक है तो, आपको 1 प्रतिशत चार्ज देना होगा।

MF के नए इनसाइडर ट्रेडिंग के नियमों
1 नवंबर 2024 से म्यूचुअल फंड के नए इनसाइडर ट्रेडिंग के नियम लागू होंगे। नए नियमों के मुताबिक असेट मैनेजमेंट कंपनियों (AMCs) के फंड में नॉमिनी लोगों और उनके करीबी रिश्तेदारों की ओर किए गए 15 लाख रुपये से अधिक के ट्रांजैक्शन की जानकारी देनी होगी।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत

नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ रामनगर कोतवाली क्षेत्र …