Saturday , May 18 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / हाईकोर्ट के आदेश बाद गांधी रोड़ देहरादून स्थित द्रोण होटल की भूमि अतिक्रमण मुक्त हुई।

हाईकोर्ट के आदेश बाद गांधी रोड़ देहरादून स्थित द्रोण होटल की भूमि अतिक्रमण मुक्त हुई।

कई साल से अवैध रूप से अतिक्रमण की भेंट चढ़ी पर्यटन विभाग की 0.12 एकड़ भूमि पर हाईकोर्ट का आदेश आने के बाद पर्यटन विभाग की भूमि शनिवार को प्रशासन ने आखिरकार खाली करा दी गई।

देहरादून-गांधी रोड स्थित द्रोण होटल की भूमि पर कई साल से अवैध रूप से अतिक्रमण की भेंट चढ़ी पर्यटन विभाग की 0.12 एकड़ भूमि पर हाईकोर्ट का आदेश आने के बाद पर्यटन विभाग की भूमि आखिरकार खाली करा दी गई। देहरादून गांधी रोड स्थित द्रोण होटल की भूमि पर कई साल से अवैध रूप से दुकानें वाले व्यापारियों को पर्यटन विभाग ने वर्ष 2018 में दुकान खाली करने का नोटिस दिया। लेकिन, 11 व्यापारी मामले में कोर्ट चले गए और स्टे ले आए। जिसके बाद से मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन था। पिछले माह ही कोर्ट ने इस पर अतिक्रमण हटाने की स्वीकृति दे दी। जिस पर बीते सप्ताह प्रशासन की ओर से उक्त व्यापारियों को भूमि खाली करने को कहा गया। लेकिन, व्यापारियों ने भूमि खाली नहीं की और सर्वोच्च न्यायालय की शरण में जाने की बात कहने लगे।

शनिवार को प्रशासन ने गांधी रोड स्थित पर्यटन विभाग की भूमि पर से अतिक्रमण खाली कराते हुए

शनिवार सुबह करीब 11 बजे प्रशासन की टीम पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटाने द्रोण होटल की भूमि पर पहुंची। जिस पर संबंधित व्यापारी मौके पर पहुंच गए और कार्रवाई का विरोध करते हुए बड़ी संख्या में एकत्रित व्यापारियों व उनके परिचितों ने हंगामा काटा। एसडीएम सदर गोपाल राम बिनवाल ने व्यापारियों को समझाने का प्रयास किया, परन्तु वे नहीं माने और जेसीबी के आगे लेट गए। पुलिस क्षेत्राधिकारी शेखर सुयाल और शहर कोतवाल शिशुपाल नेगी ने पुलिस बल को मार्ग खाली कराने के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस और व्यापारियों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान ने मौके पर पहुंचकर व्यापारियों को कोर्ट की अनुमति का हवाला देकर समझाने का प्रयास किया। लेकिन, जब व्यापारी नहीं माने तो पुलिस ने लाठियां फटकार कर विरोध करने वालों को वहां से खदेड़ा। जिसके बाद जेसीबी से अवैध निर्माण ध्वस्त कर सालों से अतिक्रमण की भेंट चढ़ी पर्यटन विभाग की 0.12 एकड़ भूमि को खाली कराया।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड के मदरसों पर राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग का बड़ा खुलासा, लगाए ये गंभीर आरोप

देहरादून। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने उत्तराखंड के मदरसों को लेकर कई गंभीर खुलासे …

Leave a Reply