Wednesday , April 16 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड के इन जिलों में भारी बारिश की संभावना, अलर्ट जारी

उत्तराखंड के इन जिलों में भारी बारिश की संभावना, अलर्ट जारी

देहरादून। बीते कई दिनों से उत्तराखंड का मौसम शुष्क बना हुआ है, लेकिन मौसम विभाग के अनुसार 6 जनवरी से मौसम में बदलाव देखने के लिए मिलेगा। सोमवार को उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है, तो पाले गिरने को लेकर भी येलो अलर्ट जारी किया गया है। जिससे उत्तराखंड के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी और ठिठुरन बढ़ेगी।

मौसम विभाग ने आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, देहरादून, टिहरी, चमोली, बागेश्वर व पिथौरागढ़, पौड़ी, अल्मोड़ा, हरिद्वार जिले में बारिश की संभावना जताई है, साथ ही मौसम विभाग ने उधम सिंह नगर में कोहरा छाने की संभावना जताई है। देहरादून, टिहरी,पौड़ी व हरिद्वार जिले में गरज के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान जताया गया है। जिसके लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। देहरादून में आसमान में बादल छाए रहेंगे।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून से मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 24.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8.1 सेल्सियस दर्ज किया गया। पंतनगर का अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस रहा। मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 21.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं नई टिहरी का अधिकतम तापमान 20.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

About team HNI

Check Also

विभागों द्वारा दिसंबर तक बजट का 80 प्रतिशत तक खर्च किया जाए, सीएम धामी ने दिये निर्देश

विभागों द्वारा माह दिसम्बर तक बजट का 80 प्रतिशत तक खर्च किया जाए- मुख्यमंत्री बजट …