Tuesday , February 11 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड के लिए गौरवशाली पल, पौड़ी निवासी आनंद प्रकाश बडोला को मिली बड़ी जिम्मेदारी

उत्तराखंड के लिए गौरवशाली पल, पौड़ी निवासी आनंद प्रकाश बडोला को मिली बड़ी जिम्मेदारी

पौड़ी/देहरादून। उत्तराखंड ने देश को कई शूरवीर योद्धा दिए हैं, जो पूरी ईमानदारी से देश सेवा कर रहे हैं। अब पौड़ी के ही रहने वाले आनंद प्रकाश बडोला तटरक्षक के अपर महानिदेशक बने हैं। जिसके बाद क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है।

जनपद पौड़ी के पठोल गांव के रहने वाले आनंद प्रकाश बडोला तटरक्षक के अपर महानिदेशक बनाए गए हैं। आनंद प्रकाश को बीते वर्ष ही 26 जनवरी को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति तटरक्षक पुरस्कार से भी नवाजा गया था। वहीं साल 2021 में भी तटरक्षक मुख्यालय नई दिल्ली में आयोजित हुए अलंकरण समारोह में रक्षामंत्री की ओर से उन्हें मेधावी सेवा के लिए राष्ट्रपति तटरक्षक पदक से नवाजा गया। कड़ी मेहनत के बलबूते आनंद प्रकाश को महतवपूर्ण जिम्मेदारियों सौंपने के साथ साथ ही उन्हें सम्मानित भी किया गया। वहीं अब उन्हें तटरक्षक अपर महानिदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

आनंद प्रकाश बडोला ने देहरादून विकास नगर और एसजीआरआर कॉलेज देहरादून से अपनी पढ़ाई की। वह साल 1990 में भारतीय तटरक्षक में शामिल हुए। आनंद प्रकाश ने साल 2017 में फ्लैग रैंक पर पदोन्नत होने पर तटरक्षक पूर्वी और पश्चिमी तटों के मुख्यालयों में चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में कार्य किया। साल 2019 से जून 2021 तक मुंबई में कमांडर तटरक्षक क्षेत्र (पश्चिम) में कार्यरत रहे हैं। 11 जून 2021 से 20 नवंबर तक चेन्नई में कमांडर तटरक्षक क्षेत्र (पूर्व) की कमान संभाली।

तटरक्षक मुख्यालय में उप महानिदेशक (पॉलिसी एवं योजना) में कार्यरत रहे बडोला ने 35 वर्ष के कार्यकाल के दौरान पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्र के तटरक्षक कमांडर के अलावा विभिन्न श्रेणी में पोतों की कमान संभाली। वहीं अब उन्हें तटरक्षक के अपर महानिदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिससे जनपदवासियों को खुशी का माहौल है।

About team HNI

Check Also

लम्बे समय से गैरहाजिर शिक्षकों पर होगी कार्रवाई: धन सिंह रावत

कहा, नकलविहीन व पारदर्शिता के साथ आयोजित की जायेगी बोर्ड परीक्षा सीआरपी-बीआरपी व चतुर्थ श्रेणी …