Friday , May 10 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / अंकिता हत्याकांडः पुलकित का ही होगा नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट

अंकिता हत्याकांडः पुलकित का ही होगा नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट

कोटद्वार। अंकिता भण्डारी हत्याकांड में नया मोड़ आ गया है। कोर्ट के आदेश के बाद अब केवल पुलकित आर्य का ही नोर्को व पॉलीग्राफ टेस्ट होगा। मामले में तीनों आरोपियों के नार्को व पॉलीग्राफ टेस्ट कराने के मामले में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी भावना पांडे की अदालत में मंगलवार को सुनवाई हुई थी जिसका फैसला बुधवार को आया है जिसमें केवल पुलकित आर्य का ही नोर्को व पॉलीग्राफ टेस्ट होगा। बचाव पक्ष के अधिवक्ता अमित सजवाण ने बताया कि दो अन्य आरोपियों द्वारा नोर्को व पॉलीग्राफ टेस्ट पर असहमति जतायी गयी थी तो दोनों का कोई टेस्ट नहीं होगा। इस पर बुधवार को न्यायालय के आये फैसले के अनुसार अब केवल पुलकित आर्य के ही दोनों टेस्ट होगें। अभियोजन पक्ष ने उक्त मामले की रूलिंग (न्यायिक निर्णयों की प्रति) को मंगलवार को दाखिल किया था। अब कोर्ट ने बुधवार को अपना फैसला सुनाया है। शासकीय अधिवक्ता जितेंद्र सिंह रावत ने बताया कि गत तीन जनवरी को अभियोजन और बचाव पक्ष द्वारा अपनी दलीलें दी गई थीं। बहस पूरी होने के पश्चात तब अदालत ने फैसले के लिए 5 जनवरी की तिथि निर्धारित की थी। पांच जनवरी को अभियोजन पक्ष की ओर से संबंधित मामलों में कई रूलिंग को जरूरी बताते हुए इन्हें प्रस्तुत करने के लिए अदालत से समय मांगा था। तो अदालत ने समय देते हुए 10 जनवरी की तिथि तय की थी। कहा अब केवल पुलकित आर्य का नोर्को व पॉलीग्राफ टेस्ट होगा। क्योंकि अन्य दो ने उक्त टेस्टों में अपनी असहमति दी है।

About team HNI

Check Also

ऋषिकेश: गंगा में डूबे युवक का शव बरामद, आठ लोगों का ग्रुप आया था घूमने

ऋषिकेश। लक्ष्मण झूला क्षेत्र के मस्तराम घाट में डूबे युवक का एसडीआरएफ ने शव बरामद …

Leave a Reply