Tuesday , May 7 2024
Breaking News
Home / चर्चा में / अर्नब की गिरफ्तारी से उद्धव सरकार पर भड़कीं कंगना रणौत, पूछा- ‘कितनी आवाजें बंद करेंगे?’

अर्नब की गिरफ्तारी से उद्धव सरकार पर भड़कीं कंगना रणौत, पूछा- ‘कितनी आवाजें बंद करेंगे?’

मुंबई। आज बुधवार सुबह मुंबई पुलिस ने रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया। उन पर आत्महत्या के एक पुराने मामले में कार्रवाई की गई है। मुंबई पुलिस अर्नब के निवास पर पहुंचीं और उनसे मारपीट करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया। अर्नब की गिरफ्तारी पर अभिनेत्री कंगना रणौत ने एक वीडियो पोस्ट कर नाराजगी जाहिर की है।
इस वीडियो में कंगना कहती हैं, ‘मैं महाराष्ट्र सरकार से यह पूछना चाहती हूं कि आज आपने अर्नब गोस्वामी के घर जाकर उन्हें मारा है। उनके बाल नोचें हैं। उन पर हमला किया है, कितने घर तोड़ेंगे आप? और कितने गले दबाएंगे? कितनी आवाजें बंद करेंगे आप? सोनिया सेना कितने मुंह बंद करेंगी आप? यह मुंह बढ़ते ही जाएंगे।’    

वीडियो में कंगना कहती हैं, ‘हमसे पहले कितने शहीदों के गले काटे गए हैं। उन्हें लटकाया गया है। कोई बात नहीं। एक आवाज बंद करेंगे तो दूसरी आवाजें उठेंगी। पेंगुइन को इतना गुस्सा क्यों आता है? सोनिया सेना कहने पर आपको गुस्सा आता है। आप हैं सोनिया सेना।’ कंगना ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘पप्पू प्रो को इतना गुस्सा क्यों आता है? सोनिया सेना को इतना गुस्सा क्यों आता है? अर्नब सर, इन्हें बाल खींचने दें। हमारे खुलकर बोलने पर हमला करने दें। फांसी लगने से पहले इनके चेहरों पर मुस्कुराहट आने दें। आजादी का कर्ज चुकाना है।’
उधर अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाकर चर्चा में आईं अभिनेत्री पायल घोष ने अर्नब गोस्वामी का समर्थन किया। पायल ने ट्वीट कर लिखा- ‘हम अर्नब गोस्वामी के साथ खड़े हैं।’

About team HNI

Check Also

ऋषिकेश: गंगा में डूबे युवक का शव बरामद, आठ लोगों का ग्रुप आया था घूमने

ऋषिकेश। लक्ष्मण झूला क्षेत्र के मस्तराम घाट में डूबे युवक का एसडीआरएफ ने शव बरामद …

Leave a Reply