Friday , April 26 2024
Breaking News
Home / चर्चा में / अरुणाचल: हेलीकॉप्टर हादसे में पांच जवानों के शव बरामद

अरुणाचल: हेलीकॉप्टर हादसे में पांच जवानों के शव बरामद

ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश में शुक्रवार को हुए सेना के हेलीकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले पांच जवानों के शव बरामद कर लिए गए है। चीन से लगी सीमा से 35 किलोमीटर दूर घने जंगल वाले पहाड़ी इलाके में मौके से सेना के पांच जवानों के शव बरामद किए गए हैं। वहीं इस हादसे में अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, दुर्घटना से ठीक पहले विमान में तकनीकी खराबी की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि हादसे से ठीक पहले एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को एक इमरजेंसी कॉल (May Day call) प्राप्त हुई थी। इसमें विमान में तकनीकी खराबी की बात कही गई थी।

तेजपुर स्थित रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल एएस वालिया ने बताया कि हेलिकॉप्टर में सेना के पांच जवान थे। दुर्घटनास्थल से पांच कर्मियों के शव बरामद किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सेना और वायु सेना ने जॉइंट सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया था। मौके पर एक एमआई-17 और दो एएलएच भेजे गए थे। रेस्क्यू टीम ने पांच शव बरामद किए हैं।

About team HNI

Check Also

चुनावी मौसम में जनता को राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता…

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती …

Leave a Reply