Wednesday , July 16 2025
Breaking News
Home / चर्चा में / अब एक हफ्ते के लिए सील होंगे दिल्ली के बॉर्डर

अब एक हफ्ते के लिए सील होंगे दिल्ली के बॉर्डर

नई दिल्ली: कोरोना लॉकडाउन को देशभर में अनलॉक किया जा चुका है। लेकिन कोरोना वायरस संकट के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को बताया कि दिल्ली अपनी सीमाओं को एक हफ्ते के लिए बंद कर रही है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। बता दें कि दिल्ली सीएम का ये फैसला तब आया है, जब नोएडा-गाजियाबाद जैसे शहरों ने पहले ही दिल्ली से सटे बॉर्डर को बंद कर रखा है।
सीएम केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली की तरफ से भी अब नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव और फरीदाबाद के बॉर्डर सील कर दिए जाएंगे। लेकिन इस दौरान कुछ लोगों को छूट दी जाएगी।

इसमें क्या-क्या शामिल जानिए:

  • जरूरी सर्विस से जुड़े लोगों को आने-जाने की इजाजत।
  • सरकारी ऑफिसर जिनकी किसी विभाग में ड्यूटी है वे आईकार्ड दिखाकर आ-जा सकेंगे।
  • किसी जरूरी काम पर पास लेकर आ-जा सकते हैं। यह पास दिल्ली पुलिस, सरकार की वेबसाइट से बनवाया जा सकता है।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply